Home Uncategorized *फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत डिजिटल लर्निंग व लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पर...

*फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत डिजिटल लर्निंग व लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पर दो दिवसीय ऑनलाईन सेमिनार का हुआ आयोजन:*

0

हाल ही में सांदीपनी एकेडमी, अछोटी, दुर्ग के शिक्षा विभाग के द्वारा फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत डिजिटल लर्निंग एवं लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पर दो दिवसीय ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजीव चौधरी ( डीन, छात्र कल्याण एवं विभागाध्यक्ष – कानून अध्ययन, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय , रायपुर ) एवं द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि के रूप डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ( डीन, छात्र कल्याण हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ) शामिल हुए।

इसी संदर्भ में प्रथम दिवस के मुख्य वक्ता के रूप में मनीष सिंह (सोल्युशन आर्किटेक्ट एवं डिजिटल एक्सपर्ट ) के द्वारा डिजिटल लर्निंग के नए टूल्स एंड तकनीकों के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया की कैसे आज के महामारी के समय में डिजिटल माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की प्रासंगिकता बढ़ गयी है। उन्होंने वर्तमान में उपयोग किये जा रहे विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म जैसे – स्वयं, यूडेमी, कोर्सेरा, काहूत, मूडल आदि के उपयोग के माध्यम से शिक्षण प्रणाली को प्रभावशाली बनाया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों के ऑनलाइन आकलन के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की कैसे अब किसी भी कोर्स और उससे सम्बंधित हर चीज को पूरी तरह से डिजिटल किया जा सकता है।

द्वितीय दिवस की मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. रिया तिवारी ( प्रिंसिपल, ग्रेसियस कॉलेज, अभनपुर ) ने लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के विषय पर प्राध्यापकगण को ऑनलाइन शिक्षा के विषय मे जानकारी दी । उन्होंने बताया की कैसे एक ऑनलाइन सिस्टम जैसे मूडल का उपयोग करके शैक्षणिक एवं शिक्षा सम्बंधित प्रशासनिक गतिविधियों को पूरी तरह से डिजिटल किया जा सकता है। उन्होंने बताया की ऐसे डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल कोई भी शिक्षक या छात्र आसानी से कर सकता है। उन्होंने एक लाइव डेमो के द्वारा सभी प्रतिभागियों को मूडल लर्निंग सिस्टम की विशेषताओं से अवगत करवाया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के निर्देशक श्री महेंद्र चौबे , प्रशासक श्री विनीत चौबे, प्राचार्या डॉ. नाजिया अहमद, डॉ.आभा दुबे – सलाहकार एवं सहायक प्राध्यापक, विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या पुजारी, श्रीमती मीना पांडेय एवं संस्था के समस्त स्टाफ की प्रतिभागिता एवं योगदान सराहनीय रहा।