Home Uncategorized खत्म हुआ फैंस का इंतजार, सामने आया छपाक की दीपिका का फर्स्ट...

खत्म हुआ फैंस का इंतजार, सामने आया छपाक की दीपिका का फर्स्ट लुक

0

मुंबई। दीपिका पादुकोण ने जिस दिन से एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर बन रही मेघना गुलजार की छपाक साइन करने की घोषणा की थी, तब से उनके फैंस तो उस भूमिका में देखने का इंतजार था। अब वह इंतजार खत्म हुआ। छपाक की दीपिका का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आ चुका है। दीपिका की यह फिल्म एसिड सर्वाइवर की कहानी पर आधारित है जिसमें वह एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं जिसके चेहरे पर तेजाब से हमला कर दिया गया था। यह किरदार एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म में दीपिका पादुकोण मालती नामक महिला की भूमिका निभाने वाली हैं, जिसके जीवन में अनगिनत संघर्षों के बाद भी वह उनसे लड़ना जारी रखती है। इस फिल्म के माध्यम से दीपिका पादुकोण के बैनर के ए एंटरटेनमेंट की भी शुरूआत हो रही है। फॉक्स स्टार स्टूडियो के ए एंटरटेनमेंट और मृग फिल्म मिलकर इस फिल्म को बना रहे हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। दीपिका इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। प्रोड्यूसर के रूप में दीपिका की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म की तैयारी के लिए दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी अग्रवाल से जुड़ी आॅनलाइन उपलब्ध सभी दस्तावेजों की और मीडिया की खबरों की विस्तार से पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने लक्ष्मी अग्रवाल से व्यक्तिगत तौर पर बातें की हैं, जिसके चलते उन्हें उनसे जुड़ी कई महत्वपूर्ण चीजें पढ़ने और देखने को मिली है।