Home Uncategorized कोविड केयर हॉस्पिटल बनाने के लिये 3 सरई एवं साल के वृक्षों...

कोविड केयर हॉस्पिटल बनाने के लिये 3 सरई एवं साल के वृक्षों की दी गई बलि:

0

कोविड केयर हॉस्पिटल बनाने के लिये 3 सरई एवं साल के वृक्षों की दी गई बलि,पर्यावरण को बचाने वाले ही वृक्ष काटने पर उतारू है।


मरवाही सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने तीसरी लहर की तैयारी के लिये कोविड केयर हॉस्पिटल बनाने के लिये 2सरई एवं एक साजा के वृक्ष की बलि कलेक्टर के आदेश के बाद दी गई।कलेक्टर ने अपने आदेश में 20 बिस्तर का हॉस्पिटल बनने के हवाले यह कटाई करने का आदेश दिया गया है।ज्ञात हो कि यह 20 बिस्तरों का कोविड केयर हॉस्पिटल प्रीकास्ट भवन बनेगा इसकी 9मीटर बाई 37 मीटर कुल एरिया घेरेगा ग्रामीणों का कहना है कि बिना वृक्ष को काटे यह कार्य किया जा सकता है।

आखिर यह सब उसी ऑक्सीजन के लिये किया जा रहा जो इन हरे भरे वृक्ष से मिलता है। मरवाही के ग्रामीण लखन गुप्ता के अनुसार यह वृक्ष लगभग 100 वर्सो से ऊपर के होंगे इनकी भरपाई करना असंभव है।जानकारी तो यँहा तक मिली है कि यह कोविड केयर हॉस्पिटल केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है इसके सर्वे में दिल्ली की जो टीम आई थी उसने इन वृक्ष को बचाते हुए ले आउट दिया था। इसी के आधार पर 4दिन पहले एक ले आउट दिया गया था।

जिसमे कोई दिक्कत नही थी पर पेंड्रा की कार्य एजेंसी इसे काटकर ही काम करने की बात कही। ग्राम के वन एवं पर्यवरण प्रेमी लल्ला चंद्रा का कहना है कि अधिकारियों को क्या पड़ी है उनका तो अपना काम करना है जनता क्या चाहती है या क्या फायदेमंद है।उससे क्या मतलब हर कोई डॉ ऐ पी जे अब्दुल कलाम जैसा नही होता जो अपने सामने कट रहे पेड़ को तत्काल रोककर उसका जीवन बचाया था।पेड़ काटना आसान है पर पौधे को लगाकर उसको विशाल वृक्ष होते तक तैयार करना आसान नही है।जिसे प्रकृति ही कर सकती है और उसे कुछ मिनटों में बिना सोचें समझे नष्ट करना जनहित में समझा जाता है।


वर्जन

प्रक्रियाओ का अनुपालन करते हुए कोविड केयर हॉस्पिटल के लिये 3 वृक्षों को कलेक्टर के आदेश से काटा गया है।
संजय त्रिपाठी
एस डी ओ मरवाही वन मंडल