Home Uncategorized न्यायधानी में परिवहन विभाग के खिलाफ उतरे ट्रांसपोर्टर, सांसद, विधायक, जिला कलेक्टर...

न्यायधानी में परिवहन विभाग के खिलाफ उतरे ट्रांसपोर्टर, सांसद, विधायक, जिला कलेक्टर से कार्यवाही की लगाई गुहार

0

बिलासपुर। बिलासपुर के ट्रांसपोर्टर परिवहन विभाग के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं। सोमवार को 15 से 20 की संख्या में सांसद, विधायक, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इसमें अवैध वसूली की शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की।

ट्रांसपोर्टरों का आरोप है कि परिवहन विभाग द्वारा वाहनों को रोककर ओवर लोडिंग के नाम प्रति वाहन एक हजार रुपये वसूल किया जाता है। यदि कोई इसे जमा ना करे तो जुर्माने की कार्रवाई की जाती है। शिकायत में उन्होंने पूरे मामले की रिकार्डिंग होने की बात भी कही। इस मामले का विरोध व शिकायत भी की जा चुकी है। पर आज तक मामले की जांच हुई और ना कार्रवाई की गई। इस दौरान अपनी समस्या से भी अवगत कराया। उनका कहना था कि कोविड-19 महामारी व डीजल के बढ़ते दामों के कारण कारोबार ठप पड़ा है। आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं। हालत यह है कि रोजी-रोटी के भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

इस बीच अब परिवहन विभाग की जांच टीम मुख्य मार्ग पर जांच के नाम बेवजह परेशान कर रही है। त्रस्त होकर शिकायत कर रहे हैं। ताकि अवैध वसूली पर लगाम लग सके। उन्होंने ज्ञापन के साथ मामले के कुछ दस्तावेज व रिकार्डिंग भी दिए हैं। जिससे यह साबित हो सके कि वह वाहन चालकों को किस तरह परेशान करते हैं। उन्होंने मांग की है कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

स्थानीय स्तर पर मामले की शिकायत के अलावा मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री को स्पीड पोस्ट के जरिए परिवहन विभाग की शिकायत करते हुए मदद की गुहार लगाई गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पवन गुप्ता, मनीष साहू, अवधेश दुबे, लालजी साहू, बाबा लदरे, लाल कोशिक, आनंद साहू, कुलेश्वर साहू, हरीश साहू, मुकेश मतानी आदि शामिल थे।