##गांजा तस्करी करते 02 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे##
##10 kg गांजा, 01 मोबाइल, नगद 2500 रुपये जप्त कुल कीमत 1,10,500 जप्त, जीपीएम पुलिस की कार्यवाही##
दिनांक 11/07/2021 को थाना प्रभारी गौरेला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की 02 लोग एक बैगनी रंग के बैग रखे है जिसमे से गांजा की महक आ रही है। जो गौरेला नया बस स्टैंड के पास है औऱ वेंकटनगर रोड की ओर जा रहे है।
थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक *श्री त्रिलोक बंसल* को अवगत कराया गया। त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर वैधानिक औपचारिकता पूरी कर आरोपी की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी गौरेला की टीम द्वारा नया बस स्टैंड से लेकर वेंकटनगर रोड की ओर सर्च किया गया।
मुखबिर के बताए हुलिया अनुसार दो व्यक्ति वेंकटनगर रोड की ओर बैग रख कर जा रहे थे, जिन्हें रुकवाकर तलाशी ली गई जो एक पैकेट में 10 किलोग्राम गांजा मिला। जो आरोपी
राघवेंद्र पिता राजकुमार तिवारी 18 साल 8 माह देवतालाब जिला रीवा एवं विजय मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा 19 साल 4 माह निवासी दाहि बहरा जिला रीवा के कब्जे से गांजा 10 किलो, एक मोबाइल कीमत 8000 एवं नगद 2500 रुपये कुल कीमत 1,10,500 जप्त कर अपराध क्रमांक 251/21 धारा 20 बी NDPS एक्ट कायम कर आरोपी गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया है।
विदित हो कि जीपीएम पुलिस द्वारा विगत 03 दिवस में जुआ, सट्टा और अवैध शराब पर कार्यवाही की गई है साथ यातायात नियमों का पालन कराने हेतु MV एक्ट की कार्यवाही भी की गई है। जुआ के एक प्रकरण में 04 आरोपी, सट्टा के 02 प्रकरण में 02 आरोपी
अवैध शराब में 01 प्रकरण में 01 आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। मोटर व्हीकल एक्ट में यातायात नियमो का पालन कराने हेतु 49 वाहनों के विरूध्द कार्यवाही किया गया है।