Home Uncategorized सारा अली खान को मिला बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड- फिल्मफेयर अवॉर्ड्स

सारा अली खान को मिला बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड- फिल्मफेयर अवॉर्ड्स

0

मुंबई। अपनी खूबसूरती, बेबाक लहजे और हाजिरजवाबी के लिए सुर्खियों में रहने वाली सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के लिए इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का 64वां एडिशन यादगार रहेगा। बता दें कि सारा अली खान को बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला है। उन्हें ये पुरस्कार फिल्म केदारनाथ के लिए मिला, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। फिल्म केदारनाथ पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी और इसी महीने में कुछ दिनों बाद सारा की दूसरी फिल्म सिंबा भी आई थी। बता दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का 64वां एडिशन मुंबई में चल रहा है जिसमें अलग-अलग केटेगरी में सितारों को अवॉर्ड दिए गए। आपको बता दें कि, केदारनाथ रिलीज होने से पहले कई मुश्किलों में थी। फिल्म की रिलीज को लेकर असमंजस की स्थिति थी। लेकिन आखिरकार फिल्म रिलीज हुई थी और इसमें सारा की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। अब सारा को इसी फिल्म के लिए जब अवॉर्ड मिला है। सारा लिखती हैं कि, फिल्मफेयर इस अवॉर्ड के लिए धन्यवाद। इस ब्लैक लेडी को किस करना सच में असली है। टीम केदारनाथ यह आपका है। धन्यवाद मेरे सपने को पूरा करने के लिए। जय भोलेनाथ। बता दें कि, इस अवॉर्ड नाइट में फिल्मी दुनिया के बड़े-बड़े सितारें शामिल हुए हैं । कुल 26 कैटेगरी में ये पुरस्कार दिए गए। रणबीर कपूर को 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। उन्हें ये पुरस्कार फिल्म संजू के लिए मिला है। आलिया भट्ट बेस्ट एक्टर इन फीमेल रोल चुनी गई हैं। उन्हें फिल्म राजी के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है। रणवीर को पद्मावत में अलाउदीन खिलजी के और आयुष्मान को अँधाधुन में नेत्रहीन के रोल के लिए ये अवॉर्ड मिला है।