Home Uncategorized लोकप्रिय छॉलीवुड सुपरस्टार अखिलेश पांडेय की फिल्म “घर चलो ना पापा” हुई...

लोकप्रिय छॉलीवुड सुपरस्टार अखिलेश पांडेय की फिल्म “घर चलो ना पापा” हुई रिलीज

0

छत्तीसगढ़ उजाला…

बिलासपुर। आर्यखंड टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तेजपाल सिंह धामा के द्वारा निर्मित हिंदी फिल्म “घर चलो ना पापा” रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन सावन वर्मा ने किया है, इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अखिलेश पांडेय ने मुख्य भूमिका निभाई है रिलीज के बाद इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। आपको बता दें कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है और जिसे देखने के बाद दर्शक काफी रोमांचित हो उठते हैं।

यह एक नाबालिक लड़की की कहानी है – इस फिल्म में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता प्रताप वर्मा ने बहुत ही शानदार किरदार निभाया है। इनके अलावा इस फिल्म में कृष्णपाल भारत, जिया दहिया, सुचित्रा सिंह, शताक्षी राजपूत, राज बंधु, आयुष शर्मा, काजल शर्मा, धर्मेंद्र बच्चन, हरबीर धामा, राकेश ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म का संगीत चंद्रहास जी ने दिया है एवं फिल्म में गाना जावेद सईद ने गाया है. जबकि फिल्म के डायलॉग पवन यदुवंशी ने लिखा है।

फिल्म के रिलीज होते ही इस फिल्म को दर्शकों के द्वारा बहुत प्यार दिया जा रहा है जब हमने कुछ दर्शकों से बात की तब उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी बहुत मार्मिक है और इसे देखने के बाद उन्हें बहुत अच्छा लगा की बहुत दिनों के बाद एक ऐसे विषय पर फिल्म बनाई गई है जो कि सामान्य विषय नहीं है और सामान्यतः फिल्म निर्माता ऐसी कहानियों पर फिल्म बनाने से हिचकते हैं परंतु तेजपाल सिंह धामा ने हिम्मत दिखाते हुए ऐसे गंभीर विषय पर यह फिल्म बनाई है जो कि दर्शकों के द्वारा काफी सराही जा रही है।