सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी गोड़पारा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए परमजीत उपवेजा.. सिख समाज में हर्ष का माहौल.. मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है- परमजीत सिंह उपेजा..
रविवार 4 जुलाई को सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी गोड़पारा की आम सभा के बैठक का आयोजन किया गया.. जिसमें निर्विरोध रूप से समाज के प्रतिष्ठित परमजीत सिंह उपवेजा को निर्विरोध रूप से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया.. आम सभा की बैठक में मुख्य रूप से अमोलक सिंह टुटेजा, गुरुदेव सिंह गांधी, दयालबंद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महेन्द्र सिंह गम्भीर की उपस्थिति में परमजीत सिंह उपवेजा के नाम को आमसभा के दौरान कमेटी की सभी लोगों के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए बढ़ाया गया.. उनके योगदान पर कमेटी के सभी लोगों द्वारा सहमति जताते हुए निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुना.. परमजीत सिंह उपवेजा का कार्यकाल 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगा.. सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी गोड़पारा के अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद परमजीत सिंह उपवेजा ने बताया कि..
आगामी 15 दिवस के भीतर उनकी कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी.. और उसके बाद गुरु घर की सेवा में जो-जो कमी है उसे पूरा करने का काम किया जाएगा.. इसके अलावा कोरोना काल के दौरान किए गए कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सेवा देने के साथ-साथ सभी को सेवा के लिए प्रेरित करने का काम सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी गोड़पारा द्वारा किया जाएगा.. आमसभा की बैठक के दौरान पूर्व अध्यक्ष डिंपल सिंह उपवेजा, परमजीत सिंह उपवेजा (राजा), राजा सिंह, महेंद्र सलूजा, रंजीत कस्तूरिया, सुरजीत सलूजा, तरुण डोरे, गुरप्रीत अरोरा, बलबीर सलूजा, प्रीतम सिंह, हरबंस हूरा, नरेंद्र लूथरा समेत कमेटी के सभी सम्मानीय सदस्य मौजूद रहें..