कोरबा। जिले के नए पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने आज सुबह जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचकर एक ओर जहां अपना पदभार ग्रहण कर लिया।
दिनांक 02.07.2021 को कोरबा जिले के नए पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भापुसे) ने जिला पुलिस कार्यालय कोरबा पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री कीर्तन राठौर सहित जिले के थाना/चैकी प्रभारियों ने नए पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत। साथ ही कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों की भी संक्षिप्त मीटिंग लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री अभिषेक मीणा भापुसे, ने नए पुलिस पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल को चार्ज देकर रायगढ जिले के लिए प्रस्थान किए। नए पुलिस अधीक्षक कोरबा के पदभार ग्रहण के समय जिले के पुलिस अधिकारी श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय प्रदीप येरेवार, रक्षित निरीक्षक कोरबा, संजय साहू, निरीक्षक विवेक शर्मा, थाना प्रभारी बालको राकेश मिश्रा, थाना प्रभारी यातायात हरीश टांडेकर, थाना प्रभारी कटघोरा, लखन पटेल, थाना प्रभारी पाली पौरूष पुर्रे, थाना प्रभारी उरगा, विजय चेलक, निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी हरदीबाजार अभय सिंह, चैकी प्रभारी रामपुर मयंक मिश्रा, चैकी प्रभारी मानिकपुर अशोक पाण्डेय, चैकी प्रभारी सीएसईबी आशीष सिंह एवं जिला पुलिस कार्यालय कोरबा के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
वहीं दूसरी ओर उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर अपराधियों को भी चेतावनी दे दी है कि अपराध नियंत्रण करने के लिए उन्हें शिकंजे में डाला जाएगा। साथ ही आम आवाम को चैन का माहौल मयश्शर कराया जाएगा।
जिले के नए पुलिस अधीक्षक पटेल ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपने मातहत अधिकारियों की भी संक्षिप्त मीटिंग लेकर उन्हें भी आवश्यक दिशा निर्देश एक ओर जहां दिया वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने आने वाले चुनौतियों को हर हाल में उनसे पार पाने के लिए आवश्यक जानकारियां भी ली।
कोरबा जिला औद्योगिक क्षेत्र के रूप में पहले से ही जगजाहिर है। यहां देश के हर कोने के लोग निवास करते हैं। जिसके कारण कोरबा को एक तरह से मिनी इंडिया भी कहा जाता है। कालोनियों से लेकर झुग्गी बस्तियों, शहर से लेकर गांवों तक में फैले कोरबा जिले के लोगों को हर हाल में शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की दिशा में उन्हें एक अच्छे माहौल मिले, इसकी परिकल्पना नए पुलिस अधीक्षक ने की है। जिसका लाभ भी जिलेवासियों को मिलेगा। यह उनके द्वारा अपने प्रवास के दौरान दिए गए संकेत से ही आभास होता है।
कोरबा जिले में पदस्थ नए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने संघर्ष से शिखर तक पहुंचने की मिसाल पेश की है। गरीबी से निकलने वाले लोग चाहे जीतनी भी ऊंचाइयों पर चले जाएँ वे जमीं से जुड़े ही राहते है। उनकी सोच है कि विश्वास, विकास और सुरक्षा के इसके आधार पर ही प्राथमिकता के साथ ही कार्य किया जाएगा। साथ ही जिले में बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने के साथ जिले की स्थिति को समझने के बाद जिले की प्राथमिकताओं को तय किया जाएगा।
साथ ही अपराधों की जांच कर उनका शीघ्र निवारण किया जाएगा। आम जनता से जुड़ने के लिए सोशल पुलिसिंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा। उक्त बातें जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कही।