तिल्दा बीईओ बीएल देवांगन के खिलाफ लगातार बढ़ रही शिकायतें
रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। रायपुर से लगे तिल्दा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मिड डे मील बर्तन परिवहन के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत हैै। आरोप है कि यहां के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के साथ कुछ क्लर्क मिलकर इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। मिड डे मील पकाने वाली महिला स्व-सहायता समूह ने रकम उगाही का सीधा आरोप लगाया है। मामले में कलेक्टर से भी शिकायत हो चुकी है। बता दें कि कोरोना काल में बच्चों के लिए मिड डे मील तो नहीं पक रहा है पर उनके लिए बर्तन की खरीदारी की गई है।
बर्तन सेट में चावल, दाल और सब्जी पकाने के बड़े-बड़े बर्तन और चम्मच शामिल हैं। बताया जाता है कि इन बर्तनों को वाहनों से ढुलाई के लिए विकासखंड कार्यालय से एक-एक हजार रुपये की उगाही की जा रही है। हालांकि अभी स्कूल बंद हैं और बच्चों को सूखा राशन उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। अकेले तिल्दा विकासखंड में 160 प्राइमरी और 110 मिडिल स्कूल चल रहे हैं। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने कहा कि मामले में जांच कराएंगे और कार्रवाई की जाएगी।
कई शिकायतों से पहले से विवाद में अधिकारी:
बता दें कि तिल्दा विकासखंड शिक्षा अधिकारी पहले से ही विवादों में रहे हैं। इसके पहले उन पर स्वच्छता समाग्री की खरीदारी करने में गड़बड़ी के आरोप लग चुके हैं। बताया जाता है कि कोरोना काल में यहां स्वच्छता सामाग्री का वितरण किए बिना ही बिल पेश कर दिया गया है।
वर्जन
मेरे क्लर्क के खिलाफ शिकायत थी तो उसे हटा दिया हूं। अब लोग आरोप लगा रहे हैं तो क्या कर सकता हूं।
- बीएल देवांगन, बीईओ, तिल्दा, रायपुर