Home Uncategorized अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मरवाही गौरव मंडल पदोन्नति होकर बने ASP…

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मरवाही गौरव मंडल पदोन्नति होकर बने ASP…

0

अभिषेक जायसवाल
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:-

राज्य शासन छत्तीसगढ़ के द्वारा विगत दिवस 26 उप पुलिस अधीक्षकों की पदोन्नत कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसमें जिले से मरवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गौरव मंडल भी शामिल है।पुलिस मुख्यालय रायपुर में पुलिस महा निदेशक श्री डी एम अवस्थी के द्वारा गौरव मंडल को बैज लगाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। गौरव मंडल 2013 में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर भर्ती हुए। तदुपरांत विभिन्न जिलों में कार्य करते हुए सितंबर 2020 में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मरवाही के पद पर जिले में आगमन हुआ।

अनुविभागीय अधिकारी गौरव मंडल ने अपने कार्यकाल के दौरान एक सरल, सहज अधिकारी के रूप में अपनी पहचान हासिल कर जनता एवं पुलिस के बीच की दूरी को कम करने में काफी कार्य किया। गौरव मंडल जीपीएम जिले में पदस्थापना के दौरान मरवाही उपचुनाव निर्विघ्न सम्पन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा। हाल ही में सेमर दर्री के पास अधजली लाश मिलने वाले प्रकरण में अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी टीम के साथ हत्या के सभी आरोपियों को 24 घंटे के अंदर रिकवर किए।