Home Uncategorized बजट के लिए आयुक्त, महापौर तथा निगम अध्यक्ष को पत्र लिखा- शिव...

बजट के लिए आयुक्त, महापौर तथा निगम अध्यक्ष को पत्र लिखा- शिव वर्मा

0


राजनांदगांव।जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने नगर निगम की वार्षिक बजट के लिए आयुक्त, महापौर, तथा निगम अध्यक्ष को पत्र लिखा उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020। 2021 का अनुपूरक बजट तथा 2021। 2022 का वार्षिक बजट बुलाए जाने के लिए निगम प्रशासन तथा महापौर निगम अध्यक्ष का ध्यान कराया गया है। पत्र के हवाले में कहां गए हैं कि अभी वर्तमान में कोरोना शिथिल हो गया है तथा लॉकडाउन समाप्त हो चुका हैतथा वर्तमान में बजट के लिए उपयुक्त समय है। तीसरा लहर आने के पहले नगर निगम का वार्षिक बजट किया जाना उचित होगा। इसके लिए पत्र के माध्यम से बजट का हवाला देते हुए बजट बैठक बुलाए जाने का सुझाव दिया गया है