Home Uncategorized कलेक्टर ने फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कलेक्टर ने फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

0



बिलासपुर 01 जुलाई 2021/ कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज कलेक्टोरेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिले में यह रथ फसल बीमा योजना के संबंध में किसानों को जागरूक करेगा। ज्ञात हो कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारत अमृत महोत्सव अभियान के तहत् फसल बीमा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 1 जुलाई से 7 जुलाई तक जिले में मनाया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य किसानों के बीच फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है। इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त संचालक, उप संचालक श्री शशांक शिंदे, सहायक संचालक श्री अनिल कौशिक मौजूद थे।
उप संचालक कृषि ने बताया कि फसल बीमा सप्ताह का आयोजन जिले के सभी चार विकासखण्डों में किया जा रहा है। जिसमें किसान अपनी फसल का बीमा करा सकते हंै। आज विकासखण्ड बिल्हा के 9 सोसायटियों चकरभाठा, करार, सारधा, सेंवार, बिटकुली, बिल्हा, दगौरी, मुरकुटा एवं बरतौरी में रथ के माध्यम से किसानों को योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी। फसल बीमा रथ गांव-गांव जाकर फसल बीमा के बारे में किसानों के बीच जागरूकता लाने और किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। वर्ष 2021 के लिए जिले में आगामी 15 जुलाई तक फसल बीमा के लिए आवेदन किया जा सकता है। उप संचालक कृषि ने बताया कि ओलावृष्टि, भूसख्लन, बादल फटना, जलभराव, आकाशीय बिजली से फसल की क्षति एवं फसल कटाई के उपरांत आगामी 14 दिनों तक खेत में सुखाई हेतु रखी फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात, बेमौसम बारिश के कारण हुई क्षति पर फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा।