Home Uncategorized पाली के एतिहासिक शिव मंदिर परिसर में अनियंत्रित ट्रेलर जा घुसा, जनहानि...

पाली के एतिहासिक शिव मंदिर परिसर में अनियंत्रित ट्रेलर जा घुसा, जनहानि नहीं हुई

0

कोरबा। सड़क थोड़ी अच्छी हो तो आंख मूंद कर वाहन दौड़ाने वालो की कमी नहीं है। ऐसे में सामने क्या इंसान क्या भगवान सब बराबर है। ताजा घटनाक्रम बुधवार की सुबह 7:45 बजे की बताई जा रही है। बिलासपुर की ओर से आ रहे खाली ट्रेलर पाली के प्राचीन मंदिर के पास अनियंत्रित होकर मंदिर प्रांगण से लगे गार्डन में जा घुसा।

मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि ट्रेलर बहुत ही तेज रफ्तार था। अगर कोई व्यक्ति उस वक्त वहां से गुजर रहा होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। साथ ही भगवाना शिव के प्राचीन मंदिर के बहुत ही करीब यह घटना हुई है। घटना के तुंरत बाद राहगीरों ने ट्रेलर चालक को पकड़ लिया और 112 को सूचना दी।

चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें पाली का यह प्राचीन मंदिर छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश मे प्रख्यात है। इस वजह से ऐसी घटना बेहद चिंताजनक है। प्रसाशन को ध्यान रखना होगा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और हमारी प्राचीन धरोहर पर कोई आंच न आएं।

गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन के लिए प्रदेशभर के लोग हमेशा यहां पहुंचते हैं। हालांकि लाकडाउन के कारण पिछले तीन चार महीने से यहां पर्यटक नहीं आ रहे थे। इससे पूरा परिसर वीरान पड़ा था। अब चूंकि लाकडाउन में छूट मिल गई है। लिहाजा जिले के सभी धार्मिक स्थलों में पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है।

पाली का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का शिव मंदिर सड़क के किनारे ही स्थित है। इससे अक्सर परिसर को खतरा बना हुआ है। आम दिनों में शिव मंदिर ​परिसर में लोगों की भीड़ रहती है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।