राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कांग्रेस द्वारा जारी बयान पर कहा कि कांग्रेश पहले इस प्रदेश के मुख्यमंत्री को दूरबीन वाला चश्मा उपलब्ध कराएं जिससे उस चश्मे के माध्यम से छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव है, उसे देख सके और बदलापुर की राजनीति जो कर रहे हैं।
समझ सके उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के ढाई साल में राजनांदगांव नहीं आने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री को कांग्रेस सवाल करें और जिस प्रकार कांग्रेस विकास का ढिंढोरा पीट रहे उससे कहना चाहूंगा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल में इस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर निगम को कितना धनराशि उपलब्ध कराएं उसकी जानकारी ले ले फिरअपना पीठ थपथपाना उचित होगा। वर्तमान में नगर निगम के डेढ़ साल के कार्यकाल में वार्ड के विकास के लिए प्रत्येक वार्ड के लिए 7 से 10 लाख की सुकृति मिल पाया है। उन्हें याद दिलाना भी चाहूंगा कि राजनांदगांव का बीएनसी मिल 5 से 7 करोड़ बिजली भी होने के कारण नहीं पटाने के कारण मिल बंद करना पड़ा। आज वही हालत स्टेडियम का बिजली बिल का है। बिन नहीं पटाने के कारण बिजली बिल कट गया है। कांग्रेस विकास का नारा ना देकर सड़कों का गड्ढा ही भर ले यही सरकार की उपलब्धि होगी।
वर्मा ने कहा कि अगर कांग्रेसियों लगता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने से कोई समस्या का समाधान नहीं होगा तो राजनांदगांव संस्कारघनी के विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे सकता है।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य को विकसित राज्य विकासशील राज्य की श्रेणी में लाकर भारत के नक्शे में छत्तीसगढ़ राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट कहता है छत्तीसगढ गोबर राज्य हो गए हैं।
शिव वर्मा ने कहा कि कांग्रेस दल के प्रवक्ता को कहां की डॉ रमन सिंह संस्कारधानी के विधायक कितना सक्रिय है या नहीं आपको प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है जहां तक विधायक निधि की बात कर रहे। पहले महापौर निधि किस किस के वार्ड में दिया गया या जानकारी प्राप्त कर ले विधायक निधि जनता के मांग अनुसार या जनप्रतिनिधियों के मांग के अनुसार दिया जाता है।
वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री को दूरबीन चश्मा अति शीघ्र उपलब्ध कराएं जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश में राजनांदगांव है। देख सके जिससे राजनांदगांव के अधूरे कार्य पूरा हो सके।