Home Uncategorized राजधानी में लोहा व्यापारी को लगाया 10 लाख रुपये से अधिक का...

राजधानी में लोहा व्यापारी को लगाया 10 लाख रुपये से अधिक का चूना, मामला दर्ज

0

रायपुर। राजधानी रायपुर में लोहा कारोबारी से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मनोज गुप्ता ने लोहा कारोबारी को लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का चूना लगाया है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक रायपुर के न्यू टेक इस्पात में लोहे के एंगल बनाएं जाते हैं. इससे आरोपी मनोज गुप्ता लेन देन करता था. कई मर्तबा इनसे अच्छी डील भी हो चुकी है, लेकिन आरोपी 17 फरवरी 2021 को  न्यू टेक इस्पात कंपनी को कॉल कर मौर्या सीमेंट स्टोर के नाम से माल का ऑर्डर दिया. इसके बाद ऑर्डर को दिए पते में न उतरवाकर दूसरे जगह डिलीवरी करा दी. इस तरह आरोपी ने मौर्या सीमेंट स्टोर के नाम से कंपनी को 10 लाख 27 हजार 153 रुपये का चूना लगाया.

पीड़ित ने बताया कि 25 टन 90 किलो लोहे का एंगल लेकर उसे महज एक लाख रुपये ही दिया. जबकि 10 लाख से अधिक रुपये देने के लिए टाल मटोल करता रहा. अब आरोपी पैसे देने से इंकार कर रहा है. इससे परेशान होकर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

 मामले में आमानाका पुलिस ने बताया कि बनारस निवासी मनोज गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. पीड़ित मनोज चंद से आरोपी ने 10 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जल्द आऱोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.