Home Uncategorized राजधानी की एक शेरनी से, जिसने ना केवल लुटेरे को पकड़ा बल्कि,...

राजधानी की एक शेरनी से, जिसने ना केवल लुटेरे को पकड़ा बल्कि, पढ़िए पूरी खबर

0

रायपुर। बीती रात करीब 8.30 बजे राजधानी रायपुर के राजेन्द्र नगर थाना अंतर्गत बजाज काॅलोनी में अपने घर के पास ही टहल रही सोनिया बंशी के हाथों से उसका मोबाइल छिनकर भागने का प्रयास हुआ। लुटेरा दीपक बघेल, जो हिस्ट्रीशीटर है और आम्र्स एक्ट जैसे मामले में जेल जा चुका है, उसने 22 वर्षीय युवती सोनिया से मोबाइल लूटकर भागने की सोच रखी थी। लेकिन उसे नहीं पता था कि इस बार उसने जिसे अपना टारगेट बनाया है, वास्तव में वह एक शेरनी है।

राजधानी की शेरनी सोनिया ने उसे धर दबोचा

हिस्ट्रीशीटर और राजधानी के शातिर बदमाशों में शामिल दीपक बघेल ने बीती रात बजाज काॅलोनी में ऐसी हिमाकत की। सोनिया जो अपने घर के आसपास ही घूम रही थी, उसके हाथों में मोबाइल था, जिसे छिनकर दीपक भागने की कोशिश में था। उसका प्रयास एक हद तक सफल भी हो गया था। उसने मोबाइल तो छिन लिया था, लेकिन इससे पहले कि वह भागने में सफल होता, राजधानी की शेरनी सोनिया ने उसे धर दबोचा।

आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया

सोनिया ने बताया कि वह खुद को छुड़ाने की भरसक कोशिश में था, लेकिन इस बीच सोनिया ने उसे दबोचे रखा और मदद के लिए पुकार भी लगा दी, जिसके चलते वह भाग नहीं पाया और अन्य लोगों ने उसे दबोच लिया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। राजेन्द्र नगर पुलिस ने लूट के मामले में आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।