बिलासपुर। आइजी रतनलाल डांगी के निर्देश पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने अधिकारियों के कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त स्टाफ को थाने और लाइन में भेज दिया है। एसपी ने बीते दिनों आदेश जारी कर 13 जवानों को अलग-अलग थानों में भेजा है।
वहीं कई जवानों को लाइन में अटैच किया गया है। आइजी रतनलाल डांगी ने बीते दिनों रेंज के सभी जिलों में पदस्थ डीएसपी स्तर के अधिकारियों के कार्यालय में दो से अधिक जवान होने पर उन्हें वापस करने निर्देश दिए थे। उन्होंने अधिकारियों के कार्यालय में एक हवलदार और एक सिपाही रखने कहा था।
इस पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने 13 पुलिस जवानों का ट्रांसफर आदेश जारी – इसमें सीएसपी चकरभाठा कार्यालय से एएसआइ भुनेश साहू को हिर्री थाना, प्रधान आरक्षक संतोष यादव को कोटा थाना से सीएसपी चकरभाठा कार्यालय, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र शास्त्री को सीएसपी चकरभाठा आफिस से पुलिस लाइन, सुरेश बंजारे को बिल्हा थाना से पुलिस लाइन, आरक्षक राजेन्द्र साहू को एसडीओपी कोटा आफिस से पुलिस लाइन, सुजान सिंह पैकरा को एसडीओपी आफिस से पुलिस लाइन, आरक्षक मनोज को एएसपी सिटी आफिस से पुलिस लाइन, महिला आरक्षक तरुणलता को एएसपी सिटी के आफिस से महिला थाना, सोनप्रभा कतलम को आइयूसीएडब्ल्यू आफिस से महिला थाना, सुभद्रा चन्द्रा को सीएसपी चकरभाठा आफिस से चकरभाठा थाना, आरक्षक नंद कुमार जाटवार को मस्तूरी थाना से अजाक थाना, चन्द्र प्रकाश बंजारे को सीएसपी कोतवाली आफिस से कोतवाली थाना और आरक्षक धीरज कश्यप को पुलिस लाइन से सीपत थाना भेजा गया है।
अतिरिक्त स्टाफ की लगा दी थी ड्यूटी
जिले के राजपत्रित अधिकारियों ने अपने कार्यालय में अतिरिक्त जवानों की ड्यूटी लगवा रखी थी। इससे थानों में बल की कमी हो रही थी। इस पर आइजी ने रेंज के सभी जिलों के एसपी को कार्यालय में स्टाफ कम करने कहा था। इसके बाद एसपी ने 13 जवानों को कार्यालय से अलग-अलग थानों में भेज दिया।