पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा से नेताओं के जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । तृणमूल कांग्रेस में मुकुल रॉय की वापसी के बाद भाजपा नेता ममता बनर्जी की पार्टी (टीएमसी) में शामिल हो रहे हैं। सोमवार को उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार के भाजपा जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा समेत भाजपा के 8 नेता तृणमूल में शामिल हो गए हैं। सुखेंदु शेखर रॉय और व्रात्य बसु की उपस्थिति में सभी नेताओं ने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की।
मुकुल रॉय ने भाजपा पर साधा निशाना
इस मौके पर मुकुल रॉय ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में जीत से शुरुआत की थी, अब उत्तर बंगाल से ही भाजपा से टीएमसी में शामिल होने की शुरुआत हो गई है। गौरतलब है कि बीते दिनों मुकुल रॉय ने अपने बेटे शुभ्रांशु रॉय के साथ टीएमसी में घर वापसी की थी। चुनाव से पहले मुकुल रॉय भाजपा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे, लेकिन प्रदेश में भाजपा की हार के बाद मुकुल रॉय ने अपनी पुरानी पार्टी में जाने का फैसला कर लिया। दरअसल मुकुल रॉय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी नेताओं में से एक रहे हैं। टीएमसी उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देने की योजना बना रही है।