राजनांदगांव । भाजपा के पार्षदों ने आज गंज चौक पर स्थित झुग्गी झोपड़ी को नहीं तोड़ने को लेकर नगर पालिक निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।
भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता पूर्व निगम अध्यक्ष श्री शिव वर्मा ने बताया कि पुराना गंज चौक के पास निगम प्रशासन द्वारा मिर्रानी बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने गरीबों का झोपड़ी तोड़ रहे वह पूरी तरह अनुचित है, साथ ही उक्त जमीन मिर्रानी बिल्डर्स का नहीं है, तथा वहां से लोगों को हटाकर प्रधानमंत्री आवास देना न्यायसंगत नहीं है, क्या निगम प्रशासन जो बिल्डर्स एक – एक करोड़ का मकान निर्माण कर रहे हैं, जिसकी पहुंच मार्ग को चौड़ीकरण के लिए जानबूझकर निगम प्रशासन गरीबों का झोपड़ी तोड़कर अन्याय कर रहे हैं, जिसका भाजपा पार्षदों ने विरोध दर्ज किया है, आयुक्त को ज्ञापन सौंपने के दौरान शिव वर्मा के साथ मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, गप्पू सोनकर, पारस वर्मा, विजय राय, मणि भास्कर गुप्ता, मधु बैद, मदन यादव, खेमिन यादव, शरद सिन्हा, अजय छैदैया, अरुण दामले, टूमेश्वरी यादव, गगन आईच, अरुण साहू, कमलेश बंदे सहित भाजपा के पार्षद उपस्थित थे।