छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में पुलिस विभाग की नाकामी की चर्चा आजकल हर दिन हो रही है। शहर में अपराध का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है। जुआ सट्टा के साथ नशे का कारोबार पूरे जिले में बेखौफ होकर चलाया जा रहा है।
बिलासपुर। बिलासपुर में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष की पुलिसकर्मी के साथ दबंगई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस नेता ने ऑन-ड्यूटी ट्रैफिक जवान से हुज्जतबाजी की और तमाचा मारने की धमकी भी दी है। यह घटना लिंक रोड चौराहे की बताई जा रही है, जहां तैनात जवान रामकुमार रजक के साथ कांग्रेसी नेता ने दबंगई दिखाई है।
असामाजिक तत्वों का उठना बैठना जब पुलिस अफसरों के साथ होने लगे तब हमारे आसपास ऐसी ही घटना दिखाई देगी।बिलासपुर का भी यही हाल है। शहर की शांति अब शायद समाप्त ही हो गयी है।न्यायधानी की पुलिस कही न कही कमजोर व लाचार दिख रही है। चार दिन पहले दिनदहाड़े एक छात्रा के साथ मनचले गुंडों के द्वारा बदसलूकी की गई थी।आज एक कांग्रेस नेता ट्रैफिक पुलिस कर्मी को गाली देते हुए धमका रहे है।क्या अब इस शहर में यही सब होगा।?
जिले के कप्तान को अपने कार्यालय से बाहर आकर शहर की बदहाल कानून व्यवस्था को सही करने की भी आवश्यकता है।बिलासपुर की बदहाल कानून व्यवस्था पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कब अपनी नजरे इनायत करेंगे। बिलासपुर में बढ़ते अपराधों को रोकने की जरूरत है।
बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाने से मना करने पर ट्रैफिक जवान के साथ बिलासपुर रेलवे परिक्षेत्र ब्लॉक नम्बर 4 अध्यक्ष मोती थारवानी ने बदतमीजी की। वायरल वीडियो के मुताबिक, ट्रैफिक जवान का मोबाइल लूटकर ब्लॉक अध्यक्ष ने अपना रौब दिखाया है। कांग्रेस नेता जवान से धक्कामुक्की और अश्लील गाली-गलौच करते हुए सस्पेंड करवाने की धमकी देता हुआ दिख रहा है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में एक और नेता की बदतमीजी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ब्लॉक स्तर का एक कांग्रेसी सड़क पर ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान के साथ धक्कामुक्की के साथ गाली गलौज करते हुए दिख रहा है। पुलिस ने उस नेता को रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाने से रोका था।
बार-बार मांगने पर कांग्रेस नेता आरक्षक का मोबाइल वापस कर चलते बने। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। देर शाम आरक्षक ने अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर तारबाहर थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 186, 355, 294 , 506, 132 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
मामला तारबाहर थाना क्षेत्र के श्रीकांत वर्मा मार्ग के पास का है।
मामले पर थाना प्रभारी का बयान –
तारबाहर थाना प्रभारी कलीम खान ने बताया कि शनिवार को आरक्षक रामकुमार रजक की लिंक रोड में पैट्रोलिंग ड्यूटी लगी थी। इस दौरान वे अग्रसेन चौक से सीएमडी चौक की ओर जा रहे थे। श्रीकांत वर्मा मार्ग के तिराहे के पास कांग्रेस नेता मोती थावरानी अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर गलत साइड से आ रहे थे। आरक्षक ने उसे गलत साइड में वाहन चलाने से मना किया था। इस पर कांग्रेस नेता मोती ने आरक्षक के साथ बदसलूकी की।
मामले की जानकारी मिली है। लिंक रोड पर आरक्षक से गाली-गलौज करने वाले के खिलाफ तारबाहर थाने में शिकायत की गई है। पुलिस जांच कर मामले में कार्रवाई करेगी।
(रोहित बघेल, यातायात एएसपी)