वर्धा, दि. 19 जून 2021 : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दि. 21 जून को ‘योग करो, घर पर रहो’ विषय पर पूर्वाह्न 7.30 बजे योगाभ्यास सत्र का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन में किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल करेंगे। कार्यक्रम का आरंभ डॉ. जगदीश नारायण तिवारी द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति से होगा। कार्यक्रम का स्वागत वक्तव्य संस्कृति विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. नृपेंद्र प्रसाद मोदी करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक शिक्षा विद्यापीठ के सहायक प्रोफेसर डॉ. अनिकेत आंबेकर होंगे। सत्र संचालन शिक्षा विद्यापीठ की सहायक प्रोफेसर डॉ. सीमा बर्गट करेंगी।
इस उपलक्ष्य में दर्शन एवं संस्कृति विभाग की ओर से अपराह्न 3.00 बजे ‘भारतीय विचारणा में योग-परंपरा’ विषय पर योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार के कुलपति आचार्य बालकृष्ण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक दर्शन एवं संस्कृति विभाग के अध्यक्ष डॉ. जयंत उपाध्याय होंगे।
इस अवसर पर भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित योग कार्यशाला का आयोजन अपराह्न 4 से 6 बजे के दौरान किया जा रहा है। 22 जून को संस्कृत विभाग की ओर से अपराह्न 4.00 बजे ‘योग की कश्मीर शैव परंपरा’ विषय पर, 23 जून को डॉ. भदंत आनंद कौसल्यायन बौद्ध अध्ययन केंद्र एवं डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सिदो कान्हू मुर्मु दलित एवं जनजाति अध्ययन केंद्र की ओर से ‘विपश्यना (बौद्ध योग) विषय पर, 24 जून को हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग की ओर से ‘कबीर का सुरत योग (सहजयोग) विषय पर, 25 जून को गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग की ओर से ‘गांधी जीवन में यौगिक चेतना’ विषय पर, 26 जून को प्रदर्शनकारी कला विभाग एवं मराठी विभाग की ओर से ‘नाथपंथ एवं हठयोग’ विषय पर तथा 27 जून को दर्शन शास्त्र एवं संस्कृति विभाग की ओर से ‘समग्रयोग’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किए जा रहा हैं । उक्त कार्यक्रम आॅनलाइन होंगे।