नई दिल्ली । बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में बाबा के ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने आत्महत्या का प्रयास किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बाबा का ढाबा के प्रमुख कांता प्रसाद ने बीती रात नींद की गोली खा ली थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने भी आत्महत्या की कोशिश बताया
इधर दिल्ली पुलिस ने सफदरगंज अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने नींद की गोली खा ली है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान बाबा के ढाबा वाले कांता प्रसाद के रूप में की गई है। फिलहाल बुजुर्ग कांता प्रसात ICU में भर्ती हैं और उनका हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही पुलिस ने भी कहा है कि कांता प्रसाद ने भी नींद की गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है।
यूट्यूबर गौरव के साथ विवाद के बाद आए थे चर्चा में
गौरतलब है कि बाबा के ढाबा वाले कांता प्रसाद तब चर्चा में आ गए थे जब यूट्यूबर गौरव वासन ने उनकी माली हालत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। कांता प्रसाद की खस्ताहाल स्थिति का वीडियो के वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोग उनकी मदद के लिए आगे आए, जिसके बाद कांता प्रसाद को लाखों रुपए लोगों ने दान में दिए और उनके ढाबे पर खूब भीड़ भी उमड़ने लगी थी। पैसे मिलने के बाद कांता प्रसाद ने दिल्ली में एक रेस्टोरेंट खोला था, लेकिन रेस्टोरेंट नहीं चल पाया था और इसे आखिरकार बंद करना पचल नहीं पाने की वजह से इसे बंद करना पड़ा था।
कांता प्रसाद ने यूट्यूबर पर भी लगाया था आरोप
गौरतलब है कि बाबा का ढाबा से मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव पर भी आरोप लगाया था कि उन्हें चंदे में जो पैसा मिला था, उसे गौरव ने हथिया लिया। बाद में गौरव ने साफ किया था कि उन्होंने बाबा को दान में मिले एक भी रुपए को नहीं लिया और जो भी राशि इकट्ठा हुई उसे बाबा को दिया गया। हालांकि रेस्टोरेंट बंद होने के बाद जब कांता प्रसाद फिर से अपने पहले ढाबे पर आए तो उन्होंने गौरव से माफी मांगी और कहा कि उसने पैसों की चोरी नहीं की और गौरव चोर नहीं है।