पेंड्रा जीपीएम छत्तीसगढ़ उजाला
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की असफलता और वादाखिलाफी के विरुध्द भाजपा के महिला मोर्चा ने तेंदुपारा में एवं किसान मोर्चा के किसान नेताओ एवं कार्यकर्त्ताओ ने सेवा सहकारी समिति का घेराव किया।
कांग्रेस के ढाई साल का कार्यकाल जनता से किये सभी वादे तोड़ने, धोखाधड़ी विश्वासघात और अराजकता के काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा।पवित्र गंगाजल हाथ मे लेकर की गई तमाम घोषणाओं की जिस तरह इस सरकार ने अवहेलना की वैसा अन्य उदाहरण देश मे कही और नही है।
धरने को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला मंत्री नीरज जैन ने बोला कि राज्य सरकार पूरी तरह से विफल है सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार लिफ्त है।ये सरकार धोखेबाज़ों की सरकार है।भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार भाजपा के समय शुरू हुए कार्यो का लोकापर्ण करके झूठी श्रेय लेने की कोशिश कर रही है उसमे भी भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है।घोषणा पत्र में किये हुए एक भी वादों को कांग्रेस की सरकार ने पूरा नही किया है चाहे वो शराब बंदी का वादा हो,बिजली बिल आधा करने का वादा हो,संपत्ति कर आधा करने का वादा हो,बेरोजगारी भत्ते का वादा हो,महिला स्वसहायता समूह के कर्ज माफी का वादा हो या किसानों के बोनस का वादा हो।भूपेश सरकार हर स्तर पर बुरी और पूरी तरह से असफल है।सरकार को नींद से जगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार सड़को पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेगी।
जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शीतल शुक्ला ने बोला कि जनता के हज़ारो प्रश्न है जिसका जवाब कांग्रेस की भूपेश सरकार को देना होगा।सरकार पिछले 6-8 महीनों से मनरेगा के मजदुरो का भुगतान नही कर पा रही है हर तरह बदहाली का माहौल है।महिलाओं की हर योजना भ्रष्टाचार में लिप्त है।
मंडल महामंत्री रमेश तिवारी ने कहा कि आज शिक्षित युवा नॉकरी के लिए दर दर भटक रहा है बेरोजगारी भत्ता ढाई साल से नही दिया गया उस सभी के लिए भूपेश सरकार दोषी है।
किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष देव गोलू राठौर ने कहा कि सरकार ने किसानो की उपेक्षा की है इस समुदाय के लिए विकास हेतु जो बजट होता है उसका सरकार द्वारा बंदरबाट किया गया है।अभी तक बोनस नही दिया गया है और समर्थन मूल्य भी लटका लटका के दे रहे है।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री रमेश तिवारी ने किया एवं आभार प्रदर्शन महिला मोर्चा की अध्यक्ष दुर्गी कोल ने किया।कार्यक्रम में नीरज जैन,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शीतल शुक्ला,किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गोलू राठौर,महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती दुर्गी कोल,भूधर सोनी,रमेश तिवारी,श्रीमती जानकी कुशवाहा,श्रीमती मीनाक्षी यादव,श्रीमती सरस्वती कोल,श्रीमती ललित गोस्वामी,देवसरण राठौर,अनुराग गुप्ता,वेदराम कोल,रामप्रताप रजक,शरद ताम्रकार,राम मिलन सोनी,विश्वनाथ सोनी,एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।