इंदौर, छत्तीसगढ़ उजाला प्रतिनिधि। इन दिनों विद्या बालन द्वारा अभिनीत फिल्म शेरनी खासी चर्चा में है। यह फिल्म न केवल अभिनय और कहानी के लिए बल्कि प्रदेश में हुई इसकी शूटिंग को लेकर भी दर्शकों के मन में दिलचस्पी जगा रही है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग प्रदेश के जंगलों में हुई है और मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने भी इस फिल्म में सहभागिता निभाई। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड इस फिल्म के निर्माताओं के साथ मिलकर प्रोमोशनल कैंपेन शुरू करने के लिए काम कर रहा है। फिल्म को लेकर बुधवार को इंटरनेट मीडिया के जरिए पत्रकारवार्ता हुई।
चर्चा में विद्या बालन ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग को लेकर मैं जितनी उत्साहित थी उतनी ही डरी हुई भी थी। उत्साह एक नए किरदार को पर्दे पर लाने का था तो बालाघाट, भूतपलासी व कान्हा नेशनल पार्क में शूटिंग करने का भय भी था। यहां के जंगलों में शूटिंग करना एक बेहतर अनुभव रहा और ये जंगल अब मेरे पसंदीदा स्थलों में शामिल हो गए हैं। पर्यावरण दूषित हो रहा है और मेरा मानना है कि जंगलों को बचाने के लिए हर किसी को प्रयास करना होंगे। छोटे-छोटे प्रयास भी प्रकृति को फिर से सुंदर बना सकते हैं।
प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि यह फिल्म प्रदेश के जंगलों की खूबसूरती और प्राकृतिक संपदा को लोगों के सामने लाने में सहायक होगी। इस तरह की फिल्में वाइल्ड लाइफ को बचाने, वेलनेस टूरिज्म, आदिवासी कला, संस्कृति, हस्तशिल्प वहां के लोगों के बारे में भी लोगों तक जानकारियां पहुंचाती है। भविष्य में यदि वन्य संपदा या यहां के पर्यटन को बढ़ावा देने वाली फिल्मों की शूटिंग होगी तो हम जुड़ना पसंद करेंगे।