Home Uncategorized छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा के बिलासपुर आगमन...

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा के बिलासपुर आगमन पर युवा नेता रौनक ने किया स्वागत:

0

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा जी बिलासपुर प्रवास पर मंगलवार को शहर पहुँचे इस दौरान उन्होंने बोदरी में 40 एकड़ ज़मीन पर बनने वाली हाउसिंग बोर्ड कालोनी का निरक्षण किया। साथ ही नया बस स्टैंड स्तिथ अभिलाषा परिसर भी गए ।इसके बाद छत्तीसगढ़ भवन में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की कुलदीप जुनेजा जी से मिलने भारी संख्या में उनके समर्थक भी पहुँचे थे।रायपुर विधायक व हाऊसिंग बोर्ड चैयरमेन कुलदीप जुनेजा के बिलासपुर आगमन पर युंका नेता रौनक सलूजा ने अपने समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया।बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ आज के कार्यक्रम में नजर आई।


श्री जुनेजा जी से चर्चा के पश्चात
युवा नेता रौनक सलूजा ने पत्रकारों को बताया की माननीय चेयरमेन महोदय द्वारा राजीव गांधी आवास योजना के तहत मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए सस्ते एवं अच्छे आवास हेतु शहर के मध्य भी जगह तलाश की जा रही है साथ ही अनसोल्ड प्रॉपर्टी बेचने के लिए मकानो की क़ीमतें भी 10% तक कम की जाएँगी साथ ही अब उतने ही मकान बनाए जाएँगे जितने की ज़रूरत होगी।