भारतीय जनता पार्टी बेलतरा मध्य मण्डल के द्वारा राज्य सरकार के असफलता के विरुद्ध आज कार्यक्रम सवाल तो पूछे जाएंगे जवाब तो देना होगा तीन शक्ति केंद्र सेमरताल के भदोरियाखार में बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह के नेतृत्व में किया गया ,विधायक रजनीश सिंह ने कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र को याद दिलाया बेरोजगारी भत्ता नही मिला, बेरोजगारों को रोजगार नही मिला, किसानों को बोनस नही मिला , रकबा में कटौती की गई । प्रधानमंत्री आवास योजना बंद है, शराब बंदी के बात किये थे लेकिन घर पहुंच सेवा दे रहे है, कोरोना काल मे बेड नही मिल रहा था, इसी प्रकार जितने घोषणा किये थे किसी को पूरा नही कर रही है इनके ढाई वर्ष का शासन ब्यतीत हो गया इनकी मंशा ही नही है कार्य करने का इसलिये कार्यकर्ताओ के साथ इनको घोषणा पत्र का याद दिलाया जा रहा है ।
कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री रामनिवास शर्मा, किसान मोर्चा जिला महामंत्री मनीष कौशिक, सरपंच राजेन्द्र साहू, मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ठाकुर, सतीश धीवर,पोमन सिंह,अमित राव, टिंकू सिंह, सुजीत , माखन धुरी , संजय मैत्री, आदि कार्यकर्ता थे।दूसरा कार्यक्रम शक्ति केंद्र गतौरी में था जिसमे श्री रूपचंद शास्त्री जी ने राज्य सरकार के असफलता के विषय मे बताया।
इस कार्यक्रम में मनीष कौशिक, दिनेश सिंह ठाकुर, सतीश धीवर, संजीवनी ठाकुर, टिंकू सिंह आदि कार्यकर्ता थे। तीसरा कार्यक्रम शक्ति केंद्र भरारी में श्री शंकर दयाल शुक्ला के नेतृत्व में हुआ उन्होंने राज्य सरकार के घोषणा पत्र को याद दिलाया इस कार्यक्रम में पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल पाण्डेय, मण्डल उपाध्यक्ष प्रहलाद यादव, नीरज पाण्डेय, पवन यादव, हरवंश कस्तूरिया, प्रभाकर , सोनू महराज सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे