Home Uncategorized आम आदमी पार्टी का निर्णय, बलिदान दिवस से होगी चुनाव अभियान की...

आम आदमी पार्टी का निर्णय, बलिदान दिवस से होगी चुनाव अभियान की शुरूआत

0

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को खारिज करते हुए होली के बाद 23 मार्च को बलिदान दिवस के अवसर पर चुनाव अभियान शुरू करने का निर्णय किया है। आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को बताया कि 23 मार्च को अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के बलिदान दिवस के मौके पर पार्टी चुनाव अभियान शुरू करेगी। इसकी शुरूआत आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की जनसभाओं से होगी। गोपाल राय ने कहा कि पार्टी दो चरण वाले अभियान के पहले चरण में 23 मार्च से सात अप्रैल तक 35 विधानसभा क्षेत्रों में 35 जनसभाएं करेगी। आठ से 30 अप्रैल तक अभियान के दूसरे चरण में भी केजरीवाल शेष 35 विधानसभा क्षेत्रों में 35 जनसभाएं करेंगे। उन्होंने बताया कि केजरीवाल के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया सहित अन्य नेताओं की भी जनसभाओं होंगी। साथ ही, पार्टी के विधायक अपने अपने क्षेत्रों में सभी मतदान केन्द्रों पर नुक्कड़ सभाएं करेंगे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होगा। आप ने पहले ही सभी सात सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।