भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल की बैठक दिनांक 11 जून शुक्रवार को आगामी 13 14 एवं 16 17 जून तक की कार्यक्रमों को संपन्न करने की योजना बनाने हेतु भाजपा दक्षिण मंडल पदाधिकारी मंडल में निवासरत प्रदेश जिला के पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष महामंत्री की बैठक भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व महापौर किशोर राय एवं मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल के उपस्थिति संपन्न हुई,
बैठक की शुरुआत भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष किशोर राय जी ने कहा कि प्रदेश में 17 जून को छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं सरकार ने ढाई वर्षो के कार्यकाल के दौरान दिन प्रतिदिन अपने नए-नए हथकंडे अपनाकर प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात करते आ रही है छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार अपने किए वादों से पूर्णता मुकर चुकी है रेत माफिया शराब माफिया कोल माफिया भू माफिया सक्रिय रुप से काम कर रहे हैं सरकार पर इनका ना कोई अंकुश और ना कोई लगाम है सरकार के संरक्षण में पनप रहे अवैध काम धंधा से गांव से लेकर शहर तक आतंक का वातावरण भय का वातावरण बना हुआ है कांग्रेस सरकार की आज तक ढाई साल की विफलताओं झूठे वादों को जनता भली-भांति समझ चुकी है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच आगामी कार्यक्रमों के माध्यम से संवाद अभियान चलाएगी इस अभियान में सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को अपने-अपने शक्ति केंद्र वार्ड के अंतर्गत घर घर पहुंच कर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के बीच जनता की जुबान से ही सुनना और समझना है।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के वायदा खिलाफी को उजागर करने हेतु घर घर पहुंच संवाद अभियान के लिए बैठक में मनीष अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ कांग्रेस सरकार ने छलावा किया है महज ढाई वर्षो में ही छत्तीसगढ़ भूपेश कांग्रेस सरकार के क्रियाकलाप शासन प्रशासन की नीति आंकड़ों का खेल जनता के सामने उजागर हो गया है अब तो लोग कहने लगे हैं हमने आइसक्रीम के चक्कर में चुना खा लिया सत्ता में आने के पूर्व कांग्रेसका घोषणा पत्र लोक लुभावने वायदे जो किए थे सत्ता में आने के बाद वह वायदों को डस्टबिन में डाल दिया शराबबंदी बेरोजगारी भत्ता युवाओं को रोजगार किसानों के साथ जो लुभावने वायदे किए आज तक पूरे नहीं हुए प्रदेश का हर वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है इन्हीं सब बातों को लेकर जनता के बीच कांग्रेसी सरकार की विफलता भूपेश सरकार का वायदा याद दिलाने हेतु 14 एवं 15 जून को भाजपा मंडल के शक्ति केंद्र वालों के अंतर्गत 16 एवं 17 जून को मोर्चा प्रकोष्ठ के द्वारा वादाखिलाफी जनसंवाद अभियान चलाया जाएगा इस अभियान में सरकार की नाकामियों को जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी आम जनों तक पहुंचाएंगे एवं जनता से सरकार कि क्या उपलब्धि और क्या विफलता है इस पर संवाद भाजपा के पदाधिकारी एवं नेताओं के द्वारा जनता के बीच घर घर जाकर किया जावेग,
उक्त कार्यक्रम की संरचना हेतु भाजपा दक्षिण मंडल में 14 जून सोमवार को वार्ड क्रमांक 15 के शक्ति केंद्र में पूर्व मंत्री श्रीमान अमर अग्रवाल जी केआथित्य में अभियान की शुरुआत की जाएगी कार्यक्रम प्रभारी नारायण गोस्वामी शिव पटेल 14 जून सोमवार वार्ड क्रमांक 20 डीपू पारा में जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमान रामदेव कुमावत आथित्य में कार्यक्रम प्रभारी राजेश साहू मधुसुधन राव
14 जून सोमवार वार्ड क्रमांक 12 श्रीमान महेश चंद्रिकापुरे पूर्व नेता प्रतिपक्ष के आथित्य में कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र अंचल राजेश बंजारे,
15 जून मंगलवार वार्ड क्रमांक 22 सरजू बगीचा श्रीमान अमरजीत दुआ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के आतिथ्य में कार्यक्रम प्रभारी पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा,15 जून वार्ड क्रमांक 19 तार बहार भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व महापौर श्रीमान किशोर राय के आथित्य में कार्यक्रम प्रभारी अयोध्या डेहरिया श्रीमती संध्या चौधरी श्रीमती रश्मि साहू
16 जून वार्ड क्रमांक 14 तालापारा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में श्रीमान महेश चंद्रिकापुरे श्रीमान अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मकबूल अली मंडल अध्यक्ष श्रीमान जुगल अग्रवाल के आथित्य मैं कार्यक्रम प्रभारी सिकंदर खान,16 जून वार्ड क्रमांक 13 मगरपारा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के तत्वाधान में मंडल प्रतिनिधि श्रीमान धीरेंद्र केसरवानी के आथित्य मैं कार्यक्रम प्रभारी मनोज कश्यप
16 जून वार्ड क्रमांक 14 महिला मोर्चा के तत्वाधान में श्रीमती जयश्री चौक से जिलाध्यक्ष श्रीमान राजेश मिश्रा पूर्व पार्षद के आथित्य मैं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शोभा कश्यप एवं श्रीमती दीपशिखा यादव
16 वार्ड क्रमांक 21 इमली पारा भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में श्रीमान निखिल केसरवानी जिला अध्यक्ष भाजयुमो एवं श्रीमती संध्या चौधरी के आथित्य मैं कार्यक्रम प्रभारी मोनू रजक अभिषेक राज साहिल कश्यप,16 जून वार्ड क्रमांक 12 राजीव गांधी चौक अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वाधान में श्रीमान महेश चंद्रिकापुरे एवं श्रीमान प्रवीण सेन के आथित्य मैं कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र अंचल,16 जून वार्ड क्रमांक 21 मसनगंज किसान मोर्चा के तत्वाधान में श्रीमान उमा शंकर जयसवाल एवं श्रीमती स्नेह लता शर्मा के आथित्य मैं कार्यक्रम प्रभारी प्रशांत कश्यप
17 जून सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में वार्ड क्रमांक 17 विनोबा नगर कार्यक्रम प्रभारी अभिजीत मित्रा रिंकू,17 जून वार्ड क्रमांक 20 इंदिरा कॉलोनी एनजीओ प्रकोष्ठ कार्यक्रम प्रभारी धीरेंद्र केसरवानी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता के बीच घर-घर जाकर संवाद अभियान के लिए जिम्मेदारी पदाधिकारियों के बीच तय की गई।
बैठक में मुख्य रूप से किशोर राय मनीष अग्रवाल धीरेंद्र केसरवानी जुगल अग्रवाल अमरजीत दुआ प्रबीर सेन राजेश मिश्रा अमित तिवारी नारायण गोस्वामी प्रशांत कश्यप मोनू रजक जितेंद्र अंचल अभिषेक राज साहिल कश्यप राजेश साहू मनीष गुप्ता किशोर यादव सीनू चौहान श्रीमती शोभा कश्यप श्रीमती कविता वर्मा श्रीमती दीपशिखा यादव श्रीमती रश्मि साहू श्रीमती संध्या चौधरी राजेश बंजारे शिव पटेल ओंकार केसरवानी सिकंदर खान मनजीत गोस्वामी गणेश रजक सहित पदाधिकारी शामिल हुए बैठक का संचालन महामंत्री अमित तिवारी के द्वारा किया गया बैठक के पश्चात कोविड-19 महामारी से दिवंगत हुए कार्यकर्ता एवं कार्यकर्ताओं के परिजन के साथ साथ उन सभी चिर परिचित दिवंगत आत्माओं को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई🙏