छत्तीसगढ़ उजाला संवाददाता : प्रतीक सोनी
बिलासपुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 22 वें स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्कूल में 50 पौधारोपण कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आज 10 जून को अपनी पार्टी का 22वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी छत्तीसगढ़ महासचिव संजय सिंह चौहान ने कोविड-19 संकटकाल में ऑक्सीजन की समस्या पूरे भारत में देखी गई है। उक्त समस्या को देखते हुए पौधारोपण कर स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया।
श्री पवार के नेतृत्व वाली राकांपा का गठन 1999 में किया गया था और राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी में प्रमुख घटक दल है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से स्थापना दिवस पर पौधारोपण करने का आग्रह किया।
छत्तीसगढ़ स्कूल बिलासपुर में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक श्री पटनायक जी की मौजूदगी में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित संजय सिंह चौहान (प्रदेश महासचिव) , नीलेश विश्वास (प्रदेश प्रवक्ता), राजेश पटेल (शहर अध्यक्ष), रामकुमार जैसवाल (जिला सचिव), मनीष पारीक (जिला उपाध्यक्ष), रामेश्वर केवट (प्रदेश महासचिव), संतोष चोपड़ा जी, हेमंत नामदेव, वाहिद खान, रोहित श्रीवास, पंचराम, विनोद लोनिया, शाकिर खान विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक समेत भारी संख्या में उपस्थिति रही।