Home Uncategorized मुंगेली जिलेे के नवपदस्थ कलेक्टर अजीत वसंत ने सम्हाला कार्यभार

मुंगेली जिलेे के नवपदस्थ कलेक्टर अजीत वसंत ने सम्हाला कार्यभार

0

मुंगेली(09जून2021)। मुंगेली जिले के नवपदस्थ कलेक्टर अजीत वसंत ने आज 08 जून को पूर्वान्ह में कार्यभार सम्हाल लिया। नवपदस्थ कलेक्टर अजीत वसंत 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। नवपदस्थ कलेक्टर श्री वसंत का मुंगेली जिले में कलेक्टर के रूप में प्रथम पद स्थापना है और श्री वसंत जिले के आठवें कलेक्टर है।

इसके पूर्व नवपदस्थ कलेक्टर श्री वसंत राजनादगांव जिले के मानपुर-मोहला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जांजगीर-चापा जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी, राज्य शासन के भौमिकी तथा खनि कार्य विभाग के संचालक, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में अपर कलेक्टर तथा राजनांदगांव में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी के रूप पदस्थ थे। नवपदस्थ कलेक्टर श्री वसंत के कार्यभार सम्हालने पर अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत, डिप्टी कलेक्टर निकिता मरकाम, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्य पालन अधिकारी हरजीत सिंह हुरा तथा जिला कोषालय अधिकारी डॉ रूपेश कुमार पाठक ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।