Home Uncategorized रात में चलने वाले ट्रैक्टरो की जांच के निर्देश, रोड किनारे बैठीं...

रात में चलने वाले ट्रैक्टरो की जांच के निर्देश, रोड किनारे बैठीं गाय को गौठान किया जाए शिफ्ट – महापौर रामशरण यादव

0

बिलासपुर : शनिवार की रात एक चालक ने मोपका चौक के पास जानबूझकर मवेशी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी शिकायत को लेकर मिथलेश पांड्ये और उनका भाई निमलेश पांड्ये शिकायत करने सरकंडा थाना पहुंचे किंतु सरकंडा पुलिस ने पहले तो मामले को गोल मोल तोल दिया और शिकायतकर्ता को मोपका स्थित पुलिस चौकी जाने कि नशीहत दी जब चौकी पर मामले को बताया गया तो फिर चौकी प्रभारी द्वारा थाना जाने को कहा गया अंतः वो शिकायत कर्ता छत्तीसगढ़ उजाला के प्रधानसंपादक श्री अनिल मिश्रा को शोसल मिडिया के माध्यम से अग्रसर करते ही अनिल मिश्रा जी ने तत्काल जिला कलेक्टर को कार्यवाही करने का निवेदन किया मामले की गंभीरता समझते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए इसके उपरांत चंद घंटे में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि मोपका निवासी भगवान साहू ने मवेशी के ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि शनिवार रात 11 बजे ट्रैक्टर के चालक ने उसके मवेशी के पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। पूरी घटना पास के एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर मालिक की तलाश शुरू कर दी।

इस बीच पता चला कि ट्रैक्टर का मालिक क्षेत्र में रहने वाला सोनू यादव है। पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक से पूछताछ शुरू की। उन्होंने बताया कि उसके ट्रैक्टर को खमतराई काली मंदिर के पास रहने वाला ईश्वर धु्रव चलाता है। शनिवार रात भी वह ट्रैक्टर लेकर गया था। इस पर पुलिस ने चालक के घर दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने घटना को अंजाम देने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।

महापौर ने जांच के दिए निर्देश

रविवार की सुबह किसी ने घटना की जानकारी महापौर रामशरण यादव को दी। इसके बाद उन्होंने निगम कमिश्नर अजय कुमार त्रिपाठी से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सभी जोन कमिश्नर को रात में चलने वाले ट्रैक्टर की जांच के निर्देश दिए। साथ ही बेसहारा मवेशियों को गौठान भेजने कहा है।

महापौर रामशरण यादव ने नगर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी से चर्चा करते हुए जोन के सभी कमीशनरों को निर्देशित किया है कि नगर निगम सीमा में रात को चलने वाले ट्रैक्टरो की जांच की जाए।

अवैध परिवहन पर रोक लगे और सोमवार से नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे बैठने वाले गौवंशो को मोपका, सकरी, तिफरा की नगर निगम सीमा में बने गोठान में शिफ्ट करें, ताकि दुघर्टनाओं के कारण इनकी जान न जाए।

दरअसल रविवार को छत्तीसगढ़ उजाला मीडिया के माध्यम से महापौर रामशरण यादव के पास एक विडीयो भेजा गया। जिसमें दिखाई दे रहा है कि सड़क पर बैठी गाय के ऊपर ट्रैक्टर चालक जानबूझकर अपना ट्रैक्टर चढ़ा रहा है। यह घटना शनिवार रात को मोपका चौक के पास की है।

ऐसे में कई लोगो ने महापौर रामशरण यादव को वीडियो भेजते हुए शिकायत की है। कि नगर निगम सीमा में रात को रेत का अवैध परिवहन हो रहा है। जिस पर रोक लगाए। साथ ही निगम सीमा के सड़कों में बैठे गौवंशों की सुरक्षा का भी इंतजाम करें।

इस पर रविवार की रात को महापौर रामशरण यादव ने नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी से चर्चा की। जोन कमीश्नर को निर्देशित करने कहा कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में रात को चलने वाले रेत से भरे ट्रैक्टर की जांच करें। साथ ही अवैध परिवहन पर कार्रवाई की जाए।

वहीं नगर निगम सीमा में सड़क किनारे बैठे गौवंश को नगर निगम के गोठानों में शिफ्ट किया जाए। मालूम हो कि मोपका चौक के पास रविवार रात में हुई घटना का हर वर्ग के लोग विरोध कर रहे हैं। साथ ही आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।