Home Uncategorized मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना सेंदरी में पौधरोपण से हुआ योजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना सेंदरी में पौधरोपण से हुआ योजना का शुभारंभ

0



बिलासपुर 6 जून 2021|मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत आज अरपा नदी के तट पर ग्राम सेंदरी में 1.73 एकड़ भूमि में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। यह वृक्षारोपण वन प्रबंधन समिति खरगेहना द्वारा किया गया।
बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री अरूण साव, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पांडे, बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह, महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान , जिला पंचायत सदस्य श्री त्रिलोक श्रीवास, संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर श्री नावेद सिजाउद्दीन, कलेक्टर डॉ सारांश मितर , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हैरिश एस, वनमण्डलाधिकारी श्री कुमार निशांत की उपस्थिति मैं ग्राम सेंदरी के 1.73 एकड़ भूमि में फलदार पौधों जिसमे, आम, जामुन, अमरूद, ईमली, सीताफल , एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बात की एवं उन्हें मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का अधिक से अधिक प्रचार कर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा, ताकि लोग इससे लाभान्वित हों और पर्यावरण संरक्षण के साथ ही आर्थिक आमदनी भी प्राप्त कर सकें।


मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्राम वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों से संवाद किया एवं वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के बारे में उनकी राय जानी। सदस्यों ने इस योजना को पूर्ण रूप से सफल एवं लाभदायक बताते हुए इस योजना के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा धान के बदले वृक्षारोपण करने पर 10 हजार रूपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान किया गया है, इससे लोग प्रोत्साहित होंगे। ईमारती वृक्षों के अलावा फलदार पौधों का रोपण करने से ग्रामीणों को स्वयं के उपभोग के साथ-साथ आमदनी के स्त्रोत भी प्राप्त होंगे और रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल के मंशानुरूप अरपा नदी के पुनरद्धार के साथ साथ वृक्षारोपण का उद्देश्य बिलासपुर के लोगो को हरियाली तो देना ही है। साथ ही नदी तट पर वृक्षारोपण होने से अरपा नदी को पुनः बारहमासी नदी के रुप में सजीवित करने में भी सहायता मिलेगी |