Home Uncategorized महगाई के विरोध में जमकर हल्ला बोला कांग्रेसी नेताओं ने, बढ़ रहीं...

महगाई के विरोध में जमकर हल्ला बोला कांग्रेसी नेताओं ने, बढ़ रहीं महंगाई कारण है केंद्र सरकार – राजेंद्र साहू (डब्बू)

0

बिलासपुर : महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसजनों ने अपने-अपने घरों के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकारी की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपने समर्थकों, मित्रों व अन्य लोगों के बीच अपनी बात पहुंचाई। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक दिग्गज कांग्रेसी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक अपने घरों के सामने हाथों में तख्ती लिए धरने पर बैठे रहे। तख्ती में केंद्र सरकार के खिलाफ नारे भी लिए हुए थे।

कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू डब्बू ने कहा कि – केंद्र सरकार की गलत नीति और अनिर्णय की स्थिति के कारण प्रदेश सहित देश मे महंगाई अपने चरम पर है। नए वितीय वर्ष में घरेलू सकल उत्पाद अपने 20 साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच है।

बेरोजगारी बढ़ी हुई है। बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने रोजगार के अवसर भी खत्म कर दिया है। इसके चलते बेकारी बढ़ती ही जा रही है। खा तेल इस सदी के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। तेल आम लोगों की पहुंच से दूर होतेे जा रहा है। महंगाई इतनी अधिक है कि लोगों की आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है। इंटरनेट मीडिया के जरिए अपनी बात रखते हुए विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष दुबे ने कहा कि देश के 135 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।

पेट्रोल की कीमतें 12.5 फीसद बढ़कर 10.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 15.4 फीसद बढ़कर 11.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही पेट्रोल में 58 प्रतिशत और डीजल की कीमतों में 52 प्रतिशत कर केंद्र वसूल रही है। जिसमे कटौती की संभावना नहीं दिखती।

आज कमर तोड़ महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार के विरोध में विधानसभा बेलतरा सेन्दरी में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन मे उपस्थित कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू डब्बू जी, भूपेंद्र भारद्वाज जी, चौतरा भारद्वाज जी, रामेश्वर खरे, किशन पटेल जी, अंजू सोनी जी, लक्ष्मण प्रजापति जी, किशन प्रजापति जी, तीरथ राम भेड़पाल, मोतीलाल भेड़पाल, चमरू पटेल, दिलीप, प्रजापति बिसाहू, भेड़पाल, गुलाला यादव, प्रदीप खुटे, जित्तू सोनवानी, प्रदीप प्रजापति गोलू ,गंधर्व गजानन पटेल, धरना प्रदर्शन में शामिल हुआ।

संवाददाता : प्रतीक सोनी