Home Uncategorized विश्व पर्यावरण दिवस पर दस हजार पौधें लगाएगा स्वर्णकार समाज

विश्व पर्यावरण दिवस पर दस हजार पौधें लगाएगा स्वर्णकार समाज

0

भोपाल। मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति ने गुरुवार को ऑनलाइन बैठक करके पूरे प्रदेश में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर 10000 पौधों को लगाने का फैसला लिया है। जाएगा। बैठक अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की और भटकते हुए लोगों को देखा आता आगे कभी भी ऑक्सीजन की कमी ना हो इसलिए ऑक्सीजन देने वाले पीपल, बरगद, इमली, नीम, बेल, मनी प्लांट आदि के पौधे लगाए जाएंगे। श्री वर्मा ने 52 जिले के जिला अध्यक्षों को आदेशित करते हुए कहा कि हर जिले में कम से कम 100 पौधे का रोपण होना ही चाहिए। रीवा, ओंकारेश्वर , और होशंगाबाद में नदियों के आसपास सीड बाल बनाकर हजारों की संख्या में पौधे लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के पदाधिकारी, संभाग के पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाना है और कोरोना महाकाल में जो ऑक्सिजन की दिक्कत मुसीबत परेशानी हुई है। ऐसी परेशानी दोबारा ना हो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना है। बैठक का संचालन प्रदेश महिला अध्यक्ष वंदना माहौल ने किया प्रदेश महामंत्री ओपी सोनी, सुरेश सोनी, के आर सोनी वकील, राजकुमार सराफ, धीरज सोनी, योगेश सोनी, सौरभ सोनी, आशुतोष कड़ेल, किशोर सोनी, वृंदावन सोनी, डॉक्टर सरोज सोनी इंदु सोनी, अनीता सोनी, माया सोनी, राजकुमार सोनी, एड, किरण सोनी, आदि ने भी वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर भाग लेने की तैयारियों बाबत जानकारी दी। भोपाल में कैंसर हॉस्पिटल, अशोका गार्डन, अरेरा कॉलोनी, बेरसिया रोड आदि जगह चिन्हित कर बहू उपयोगी पौधे पांच जून शनिवार को सुबह 11:30 बजे से लगाए जाएंगे।