Home Uncategorized अब “आरोग्य सेतु” के माध्यम से अपडेट कर सकेंगे वैक्सीनेशन स्टेटस, पढिये...

अब “आरोग्य सेतु” के माध्यम से अपडेट कर सकेंगे वैक्सीनेशन स्टेटस, पढिये कैसे होगा टीकाकरण में फायदा

0

भारत सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया था। अब इसी के जरिए पूरे देश में वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। वैक्सीनेशन को और आसान बनाने के लिए सरकार ने अब आम आदमी को यह सुविधा दी है कि वो अपना वैक्सीनेशन स्टेटस खुद अपडेट कर सकते हैं। अब यूजर खुद ही बता सकते हैं कि उन्हें वैक्सीन की कितनी डोज लगी हैं और कब लगी हैं। इसके जरिए वैक्सीनेशन का सही आंकड़ा पता चलेगा। आरोग्य सेतु ऐप पिछले साल लॉकडाउन के दौरान कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए बनाया गया था। अब इसके जरिए लोगों को वैक्सीनेशन की स्थिति अपडेट करने के लिए अनुमति दी गई है और अब यह ऐप उन लोगों के लिए होम पेज पर एक ब्लू शील्ड दिखाएगा, जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। सरकार का कहना है कि आरोग्य सेतु के नए फीचर से लोगों का वैक्सीनेशन स्टेटस आसानी से पता चल पाएगा और इससे यात्रा के लिए अनुमति देने में सरकार को आसानी होगी।

दोनों डोज लगने पर दिखेंगे 2 Blue Tick

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि आरोग्य सेतु ऐप के सभी यूजर्स को ‘टीकाकरण की स्थिति अपडेट करने का विकल्प मिलेगा। जिन लोगों को टीके की पहली खुराक लगी है, उन्हें ऐप पर नीले रंग का एक निशान दिखाई देगा, जबकि दूसरी खुराक लगने के 14 दिन बाद उनके ऐप पर दो नीले रंग के दो चिक दिखाई देंगे। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को स्व-मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।