बिलासपुर। जिले में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। दुकानों के बंद होने के समय में भी कोई बदलाव फिलहाल नहीं किया गया है। शाम छह बजे तक दुकानें खुलेंगी। व्यापारियों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा। शहरवासियों को मास्क पहनना अनिवार्य है। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए बाजार में खरीदारी करनी होगी।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीमी पड़ने लगी है। यह राहत वाली खबर हो सकती है। संक्रमण का खतरा कम हुआ है, लेकिन टला नहीं है। लिहाजा सतर्कता के साथ ही सावधानी बेहद जरूरी है। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लाकडाउन को आगामी आदेश तक यथावत रखा है। जिले में लाकडाउन जारी रहेगा। दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिला प्रशासन की नजर अनलाक के बाद की स्थिति पर बनी हुई है। बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण को लेकर प्रतिदिन किए जा रहे अपडेट पर आला अफसरों की नजरें भी लगी हुई हैं। कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी डा.सारांश मित्तर ने आदेश जारी कर 24 मई से जिले में अनलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। माल से लेकर व्यावसायिक काम्पलेक्स, सेलून, ब्यूटी पार्लर, सब्जी मार्केट समेत व्यापारिक केंद्रों को खोलने की अनुमति दे दी है। होटल संचालकों को आनलाइन आपूर्ति की अनुमति दी गई है। ये सभी आदेश यथावत रहेगा। जिन व्यावसायिक केंद्रों को खोलने की अनुमति मिली है वे सभी दुकानें खुलती रहेंगी। रेस्टोरेंट और क्लबों में इनहाउस डाइनिंग की अनुमति होगी।इनको 10 बजे रात तक की ही अनुमति रहेगी।वो भी 50% से ज्यादा लोगो बैठालने की अनुमति होगी।कोरोना प्रोटोकॉल के नियमो का परिपालन भी करना अनिवार्य होगा।
भीड़ नियंत्रित करने बनेगी रणनीति
सुबह से लेकर शाम छह बजे तक दुकानों के संचालन के कारण सड़कों पर भीड़ भी उमड़ने लगी है। भीड़ को नियंत्रित करने और बिना काम घूमने फिरने वालों पर नजर रखने जिला प्रशासन ने रणनीति बनाने का निर्णय लिया है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की मुस्तैदी रहेगी। बाजार में भीड़ एक जगह एकत्रित ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा। मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों के पालन को अनिवार्य किया गया है। इस पर सख्ती भी बरती जाएगी।
सब्जी बाजार में कम नजर आ रही भीड़
शहर के प्रमुख सब्जी बाजार बृहस्पति, शनिचरी, बुधवारी के अलावा गणेश चौक स्थित सब्जी बाजार में भीड़ कम नजर आ रही है। बृहस्पति व शनिचरी स्थित सब्जी बाजार में लोगों की भीड़ कुछ ज्यादा ही रहती है। अनलाक के बाद दोनों प्रमुख सब्जी बाजार में भीड़ नजर नहीं आ रही है। लोग खरीदारी करने बाजार जा रहे हैं और खरीदारी के बाद सीधे घरों की तरफ कूच कर रहे हैं। सावधानी और सतर्कता के कारण बाजार में भीड़ नजर नहीं आ रही है। यह अच्छी खबर हो सकती है।
स्थिति पर रखी जा रही नजरः कलेक्टर
जिले में लाकडाउन अभी जारी रहेगा। दुकानों के बंद होने के समय में भी बदलाव नहीं किया गया है। शाम छह बजे तक दुकानों को बंद करना होगा। शाम छह से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। बाजार की स्थिति, भीड़ और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर रखी जा रही है। संक्रमण बढ़ेगा तो कड़ाई भी बढ़ेगी। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए मास्क पहनना और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। सतर्कता के साथ सावधानी जरूरी है।
डा.सारांश मित्तर-कलेक्टर