Home Uncategorized अभाविप. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कोरोना जागरूकता संबंधी वेबीनार

अभाविप. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कोरोना जागरूकता संबंधी वेबीनार

0

अभाविप गुरु घासीदास विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कोरोना जागरूकता संबंधी वेबीनार “कोरोना कल आज और कल” विषय पर आयोजन किया गया। इस सत्र में प्रसिद्ध डॉक्टर श्री अविजित रोयज़यादा उपस्थित रहे, जोकि बिलासपुर आईएमए के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बढ़ते हुए महामारी को रोकना और ब्लैक फंगस के बचाव हेतु कुछ सुझाव दिए और साथ ही उन्होंने यह भी कहा जिस प्रकार से हमारे सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही हैैं उन सभी चीजों को हम पीछे छोड़कर ऐसी चीजों पर भरोसा करें जो कि विश्वसनीय है और हमारे लिए लाभदाई है।

साथ ही में उन्होंने जो वैक्सीन पर भ्रम फैलाया जा रहा है उस पर भी उन्होंने प्रकाश डाला और बताया कि विश्व भर में बनी हुई सारी वैक्सीन एक समान रूप से लाभदाई है। यदि आप 18 वर्ष से अधिक हैं, तो आप अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और अपने नजदीकी अस्पतालों में जाकर वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने यह भी कहा अभी ढिलाई नहीं बरतना है, हमें मास्क और हाथों की सफाई का हमेशा ध्यान रखना होगा।

अगर हम सार्वजनिक जगह पर जाते हैं तो मास्क का उपयोग करें और उन्होंने यह भी कहा हमें इस समय जितना हो सके उतना भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से अपने आप को रोकना चाहिए। अंततः अपने वक्तव्य को समाप्त करते हुए उन्होंने कहा कि अब वह दिन ज्यादा दूर नहीं है कि हम पूर्ण रूप से इस महामारी को पीछे छोड़ कर अपनी जीवन शैली को पहले की तरह जी पाएंगे। डॉक्टर राॅयजादा ने सत्र में सम्मिलित विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों के फोटो है भरे प्रश्नों के जवाब भी विस्तार से दिए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल जी, महानगर मंत्री आयुष तिवारी,अमन कुमार, यज्ञदत्त वर्मा, प्रतीक्षा पांडेय, आशुतोष तिवारी , प्रकाश श्रीवास ,शुभा, अमन ठाकुर, अमन प्रकाश इत्यादि उपस्थित रहे।