Home Uncategorized तखतपुर सीएमओ के सकरी रामा लाईफ सिटी में सूने मकान से 18...

तखतपुर सीएमओ के सकरी रामा लाईफ सिटी में सूने मकान से 18 लाख पार, सोने-चांदी के जेवरों को छोड़ गए चोर

0

बिलासपुर : तखतपुर की मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) के रामा लाइफ सिटी स्थित सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। इस दौरान चोर आलमारी का लाकर तोड़कर 18 लाख स्र्पये ले गए। जबकि आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरों को हाथ तक नहीं लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

तखतपुर नगर पालिका परिषद में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी सकरी स्थित रामा लाइफ सिटी में रहती हैं। उनके पति ऋषि चंद्रवंशी दुर्ग में प्रापर्टी डीलर हैं। बीते 11 मई को सीएमओ चंद्रवंशी अपने मायके कवर्धा गईं थीं। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया। इसमें रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद 14 मई से वे होम क्वारंटाइन में थीं।

तब से उनके सूने मकान में ताला बंद था। करीब 15 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद उनकी तबीयत ठीक हुई। शनिवार शाम वह अपने घर पहुंचीं। इस दौरान मेन गेट में ताला लगा हुआ था। अंदर जाने पर पता चला कि आलमारी का लाकर टूटा हुआ है। उन्होंने तलाशी ली तो आलमारी में रखे 18 लाख स्र्पये गायब मिले। इस दौरान पता चला कि चोर उनके डोर विंडो का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे।

इस पर उन्होंने चोरी की सूचना सकरी पुलिस को दी। सीएमओ के घर में चोरी की बड़ी वारदात होने की खबर पुलिस अफसरों को दी गई। इस बीच एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, सीएसपी स्नेहिल साहू, थाना प्रभारी सागर पाठक सहित पुलिस की टीम पहुंच गई। इस दौरान जांच के लिए साइबर सेल की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई। पुलिस पूछताछ कर इस मामले की जांच कर रही है।