Home Uncategorized जस्टिस प्रशांत मिश्रा होंगे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

जस्टिस प्रशांत मिश्रा होंगे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

0

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा बैठेंगे, जस्टिस मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से सबसे वरीष्ठ जज थे। जस्टिस प्रशांत मिश्रा छत्तीसगढ़ के नए चीफ जस्टिस के पद पर राष्ट्रपति ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पी.रामकृष्णन नायर रामचंद्र मेनन सेवानिवृत होने वाले हैं। जस्टिस मिश्रा को मुख्य न्यायाधीश बनाने का निर्देश केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय ने जारी कर दिया है,
बता दें कि पिछली बार मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को लोकपाल समिति का सदस्य बनाया गया था,उस दौरान उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त हुआ था राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठता के आधार पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था।


जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने 2004 से 2007 तक छत्तीसगढ़ राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता के तौर पर कार्य किया, 1 सितम्बर 2007 से अपने उन्न्यन तक उन्होंने राज्य के महाधिवक्ता के तौर पर कार्य किया,2009 को वे बिलासपुर उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में पदस्थ हुए।