Home Uncategorized कांग्रेस की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में भाजपा का एक एक कार्यकर्ता...

कांग्रेस की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में भाजपा का एक एक कार्यकर्ता मजबूती से डॉ रमन सिंह के साथ खड़ा है – जसविंदर बग्गा

0

कांग्रेस की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में भाजपा का एक एक कार्यकर्ता मजबूती से डॉ रमन सिंह के साथ खड़ा है – जसविंदर बग्गा


कवर्धा. राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफ आई आर करने के विरोध में आज प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक एक दिवसीय धरना दिया . इस अवसर पर विषय रखते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने बताया कि भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री सम्माननीय नरेन्द्र मोदी की छवि खराब करने की नीयत से विपक्षी कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक टूल किट अपने कार्यकर्ताओं को भेजा गया है, जिसमें विस्तृत निर्देश अपने कार्यकर्ताओं को दिए गए हैं कि किस प्रकार से विभिन्न घटनाओं एवम् समाचारों के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार को बदनाम करना है.


श्री बग्गा ने इस कांग्रेसी टूल किट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस का ये षड़यंत्र नया नहीं है।टूल किट का हथियार और देश के खिलाफ साजिश नई बात नही है।किसान आंदोलन की तरह एक और देश विरोधी टूलकिट लीक हुई है, जिसमें भारत व भारत सरकार को बदनाम करने के तरीके लिखे गए हैं‌।टूलकिट में लिखा है कि कोरोना के नए स्ट्रेन को “इंडियन स्ट्रेन” कहना है। जबकि WHO ने कहा है ये इंडियन स्ट्रेन नहीं है जबकि सत्ता पाने को पगलाई विपक्षी पार्टी कोविड के नए स्ट्रेन को इंडियन स्ट्रेन बोल रही है..!!टूलकिट में लिखा है कि हरिद्वार कुंभ को कोरोना सुपर स्प्रेडर बोलना है..!!


टूलकिट में लिखा है कि विदेशी मीडिया संस्थानों में कोविड को लेकर भारत सरकार विरोधी लेख छपवाने हैं..!! टूलकिट में लिखा है कि देश के इंटेलेक्चुअल से सरकार विरोधी ट्वीट आदि करवाने हैं..!!टूलकिट में लिखा है कि अगर कोई प्रभावशाली व्यक्ति PM केयर्स में दान करता है तो उसको बदनाम कर देना है..!!टूलकिट में सबसे अहम बात लिखी है कि दल के नेता अपने प्रभाव क्षेत्र के अस्पतालों में ऑक्सीजन व अन्य मेडिकल सुविधाओं को ब्लॉक कर दें ताकि इससे जो जनहानि हो, उसको मोदी सरकार के खिलाफ इस्तेमाल कर उसका राजनैतिक फायदा उठाया जा सके..!!

ये है कांग्रेस की मानसिकता, ये है इनकी सोच जो सत्ता पाने को इस कदर बिलबिला रही है कि वह न तो देश को बदनाम करने से पीछे हट रही है और न ही वह कोविड से देश के लोगों की जान लेने से पीछे हटना चाहती है..!!चाहे देश बदनाम हो जाए, मेडकिल सुविधाएं ब्लॉक करने से लोग मर जाएं, कुंभ बदनाम हो जाए.. कुछ भी हो जाए, लेकिन इनको सत्ता चाहिए, किसी भी हालात में चाहिए..!!

और ऐसे षडयंत्र से भरे टूल किट को जब डॉ रमन सिंह जी ने प्रेस और सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर कर दिया तो उनकी आवाज दबाने के लिए उनके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक धाराएं लगाकर इस तानाशाही सरकार ने एफआईआर कर दी.श्री बग्गा ने राज्य सरकार को ललकारते हुए कहा कि अपने नेता डॉ रमन सिंह जी के नेतृत्व में भाजपा का हर कार्यकर्ता इस षडयंत्र के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेगा और इसके लिए अगर जेल भी जाना पड़ा तो जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेगा.