बिलासपुर में कोरोना के बढ़ते मामले से हर कोई परेशान व भयभीत था।पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ था।इस विपदा में बड़ी संख्या में लोगो की मौते हो रही थी।कोरोना के बेहतरीन इलाज को लेकर बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर अपनी पूरी टीम के साथ दिनरात लगे रहे।एक बेहतर नेतृत्व ही बेहतर परिणाम दिला सकता है।यह बात आज बिलासपुर के युवा आईएएस डॉ सारांश मित्तर ने साबित भी कर दी।बिलासपुर जिला प्रशासन ने शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष ध्यान दिया।कोरोना को हराने के लिए बिलासपुर जिला प्रशासन ने सम्पूर्ण प्रदेश या पूरे देश में सबसे बेहतरीन व्यवस्था की होगी ऐसा कहा जा सकता है।एक बेहतरीन अफसर बहुत कुछ कर सकता है।एक अच्छे नेतृत्व से एक अच्छा बदलाव भी लाया जा सकता है।कोरोना की इस विपत्ति में भी इस युवा अफसर ने वो कार्य करके दिखा दिया जिसकी लोग कल्पना भी नही कर सकते।देश के प्रधानमंत्री आज हर दिन देश के कलेक्टरों से बात करके गांवों में कोरोना के फैलने की चेतावनी दे रहे है।गावो पर विशेष ध्यान देने पर जोर दे रहे है।
वही छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कलेक्टर युवा आईएएस डॉ सारांश मित्तर ने शहरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी बेहतरीन कोविड सेंटरो की व्यवस्था कर दी है।आज देश के हर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी व्यवस्था करने की आवश्यकता है।
जिला हॉस्पिटल में एक्स्ट्रा 40 बेड की व्यवस्था
2.बिल्हा कोविड सेंटर 35 बेड
3.शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज 50 बेड
4.रतनपुर लखनी देवी मंदिर परिसर कोविड सेंटर 40 बेड
5.मस्तूरी कोविड सेंटर 40 बेड
6.प्रयास कोविड सेंटर 100 बैड
7.चित्रकूट हॉस्टल कोविड सेंटर में 50 बेड
बिलासपुर जिले में बहुत ही अल्प समय मे कोविड सेंटरो को तैयार किया गया है।पूरे जिले में करीब 500 बेड्स और एड किये गए है।जिसमे करीब 300 ऑक्सीजन बेड है।शासकीय अस्पतालों व प्राइवेट कोविड केयर सेंटरो में कुल मिलाकर आज दिनांक में 2200 बेड्स बिलासपुर जिला प्रशासन के पास तैयार है।जिसमे प्रयास हॉस्टल, चित्रकुट हॉस्टल, शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज,बिल्हा आईटीआई,तखतपुर, मस्तूरी सीएचसी और लखनी देवी मंदिर परिसर रतनपुर कोविड सेंटर तैयार किया गया है।इन सभी सेंटरो को विशेष रूप से बहुत ही कम समय मे तैयार किया गया है।इन सभी सेंटरो में eitheroxygen cylinders, central oxygen पाइपलाइन साथ ही कॉन्स्ट्रेटर भी उपलब्ध है।
बिलासपुर जिले के हर ब्लाक में 20 से 30 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने बहुत ही कम समय मे बनवाकर तैयार कर दिया गया है।आज की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है।बिलासपुर जिला प्रशासन की पूरी टीम लोगो को समझाने में भी लगी हुई है।साथ ही कोरोना से बचने के सारे उपाय ग्रामीणों को बताए भी जा रहे है।
कोविड सेंटरो के निर्माण का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर…