Home Uncategorized बॉलीवुड सेलेब्स ने गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी

बॉलीवुड सेलेब्स ने गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी

0

गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया। रविवार शाम 6:40 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पर्रिकर का एक साल से पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर आते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी। इसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर, लता मंगेशकर और अक्षय कुमार सहित कई सेलेब्स ने पर्रिकर के निधन पर शोक जताया। स्टार्स ने ट्विटर पर भी लिखा। अमिताभ बच्चन ने लिखा- पर्रिकर बहुत ही सरल इंसान थे। उनसे थोड़ी सी मुलाकातें हुईं। बहुत ही सहज व्यक्ति, उन्होंने अपनी बीमारी से भी बहादुरी से डटकर मुकाबला किया। लता मंगेशकर ने लिखा- पर्रिकर जी के निधन की बात सुनकर मुझे बहुत दु:ख हुआ, उनके और हमारे बहुत अच्छे सम्बन्ध थे। उनके जाने से देश को बहुत हानि हुई है। एक अत्यंत सच्चा इंसान और नेता देश ने खो दिया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। अक्षय कुमार ने लिखा- पर्रिकर जी के निधन की बात सुनकर बुरा लगा। मैं अपने आपको खुशनसीब मानता हूं कि मुझे इतने बेहतरीन इंसान से मिलने और जानने का मौका मिला, उन्हें श्रद्धांजलि। संजय दत्त ने कहा- देश के बेहतरीन नेताओं में से एक पर्रिकर जी के निधन से दुखी हूं, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, मैं उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं। अनुपम खेर ने लिखा- पर्रिकर जी के निधन की खबर सुन दु:ख हुआए वह बहुत ही विनम्र, सरल,सहज,बुद्धिमान और ईमानदार व्यक्ति थे। वह प्रेरणादायक रहे, उन्हें मिस करूंगा, ओम शांति।