Home Uncategorized सीजी टीका पोर्टल में 41 हजार 950 हितग्राहियों ने कराया पंजीयन आज...

सीजी टीका पोर्टल में 41 हजार 950 हितग्राहियों ने कराया पंजीयन आज 40 केंद्रों में होगा टीकाकरण

0



बिलासपुर 17 मई 2021। राज्य सरकार ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए सीजी टीका पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल के जरिये कोरोना से बचाव के लिए राज्य के 18 से 44 आयु के सभी वर्ग के लोगों का सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। इस पोर्टल में अब तक जिले के 41 हजार 950 लोगों ने पंजीयन कराया है।
पोर्टल के माध्यम से बिल्हा विकासखण्ड के अंतर्गत 4125, कोटा विकासखण्ड अंतर्गत 2449, मसतूरी विकासखण्ड अंतर्गत 4520 एवं तखतपुर विकासखण्ड 4396 लोगों ने पंजीयन कराया है। इसी प्रकार बिलासपुर शहर में 24716, कोटा में 329, तखतपुर में 165, बोदरी में 440, बिल्हा में 275, रतनपुर में 120, मल्हार में 23, सिरगिट्टी में 98, तिफरा में 124 और सकरी नगर पंचायत अंतर्गत 190 लोगों ने अपना पंजीयन करवाया है।


जिले में सीजी टीका पोर्टल से पंजीयन कराने वाले हित ग्राहियों के टीका करण के लिए 40 सेन्टर बनाये गए हैं। कोटा विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत ग्राम अमने, आमागांव, रानीगांव, जाली, करगीकलां, सेमरा के टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार तखतपुर के अमसेना, मोछ, बेलपान पीएचसी, गनियारी पीएचसी, पाली पीएचसी, जरौंधा पीएचसी के ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण किया जाएगा। बिलासपुर के शहरी क्षेत्र में बर्जेस हायर सेकेण्डरी स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला शंकरनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिफरा, हाई स्कूल चिंगराजपारा, देवकीनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, शासकीय कन्या उच्तर माध्यमिक शाला सरकंडा, ट्रायबल हाॅस्टल साईंस काॅलेज सरकंडा, सांस्कृतिक भवन सकरी के टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा।


बिल्हा विकासखण्ड के लखराम, सेंवार, बेलतरा, सेलर, हरदीकला, दगोरी के सेंटरों में टीकाकरण किया जाएगा। इसकी प्रकार मस्तूरी विकासखण्ड के सीपत सेंटर, मस्तूरी सीएचसी, जोंधरा पीएचसी, पचपेड़ी पीएचसी, खम्हरिया एचडब्लूसी, गतौरा एचसी, दर्रीघाट सेंटर में कोविड का टीकाकरण किया जाएगा। कोटा विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र डीकेपी सांस्कृतिक भवन कोटा, महामाया मंदिर परिसर रतनपुर में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार बोदरी नगर पंचायत के सिंधी धर्मशाला बोदरी में एवं बिल्हा, तखतपुर के सांस्कृतिक भवन में टीकाकरण और मल्हार के मंगल भवन में टीकाकरण किया जाएगा।