जशपुर // जशपुर में लॉकडाउन में ढील देने की गुजारिश लेकर जिले के व्यपारियों ने आज कलेक्टर महादेव कावरे से मुलाकात की ओर उन्हें ज्ञापन सौंपा।लॉक डाउन के चलते व्यपारियों को आ रही कई सारी दिक्कतों का व्यापारियों ने हवाला देते हुए लॉक डाउन में थोड़ी बहुत ढील देने व्यपारियों ने कलेक्टर से निवेदन किया है ।
कलेक्टर ने व्यपारियों के आग्रह गम्भीरता से सुनने के बाद उनकी मांगों पर गम्भीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। व्यपारी संघ के प्रतिनिधि डिंपल जैन ने बताया कि कलेक्टर द्वारा उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया है। कलेक्टर ने उन्हें बताया कि प्रदेश के बड़े महानगरों में संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार आया है, लेकिन जशपुर में अभी तक हालत उतनी अच्छी नही हो पाई है।
जिले में संक्रमण की स्थित में काफी सुधार है, लेकिन अचानक बाजार खुल जाने से स्थिति कही बिगड़ न जाय इसलिए 2 -3 दिन समीक्षा करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा ।