Home Uncategorized गौ हत्या कर भागा ट्रक चालक, ट्रक को जप्त कर सरकंडा पुलिस...

गौ हत्या कर भागा ट्रक चालक, ट्रक को जप्त कर सरकंडा पुलिस कर रही जांच

0

बिलासपुर : बिलासपुर के सरकंडा थाना अंतर्गत महामाया चौक के पास रतनपुर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित आ रहे ट्रक गाड़ी नंबर सीजी 10 सीए 6672 ने एक गाय के ऊपर जा टकराने से घटनास्थल पर ही गाय की मृत्यु हो गई। मत्यु होने के कुछ समय पश्चात पुलिस बल पहुंच गया तब तक ट्रक चालक ट्रक को महामाया चौक पर संदिग्ध हालत पर छोड़ फरार हो गया था। सरकंडा पुलिस ने ट्रक को तत्काल पुलिस थाने में खड़ा कर दिया। उक्त मामले की जांच चल रही है थाना प्रभारी गुप्ता जी का मोबाइल नंबर से संपर्क किए जाने पर फोन नहीं उठाया जा रहा है सूचना के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त मामले पर पुलिस अपने स्तर से जानकारी हासिल करने में तत्पर है।