Home Uncategorized केंद्रीय भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार में संयुक्त सचिव बनाए गए वरिष्ठ...

केंद्रीय भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार में संयुक्त सचिव बनाए गए वरिष्ठ आईएएस सोनमणि बोरा

0

रायपुर-भारतीय प्रशासनिक सेवा 1999 बैच के अफसर सोनमणि बोरा को केंद्र में नई जिम्मेदारी दी गई है, श्री सोनमणि बोरा प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में है,उन्हें केंद्र में केंद्रीय भूमि संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। मालूम हो कि इसके पहले श्री बोरा मंत्रालय में बिना विभाग के संयुक्त सचिव पद पर पदस्थ थे। अब उन्हें केंद्रीय भूमि संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है।

सोनमणि बोरा छत्तीसगढ़ शासन में काफी समय तक कार्यरत रहे।अपनी अलग कार्यशैली के नाम से जाने जाते है।प्रदेश के जिले में कलेक्टरी के साथ ही कमिश्नर रेवेन्यू भी रह चुके है।सोनमणि बोरा जैसे आईएएस अफसर का दिल्ली जाना कही न कही छत्तीसगढ़ के हित मे नही कहा जा सकता।प्रदेश की सरकार को उनको अपने राज्य में ही रखना था।ऐसे वरिष्ठ व दमदार आईएएस के प्रदेश में रहने से छत्तीसगढ़ की जनता का जरूर भला होता।इस सरकार में भी काफी समय तक आईएएस बोरा प्रदेश में रहे भी पर प्रदेश की भुपेश सरकार इस बेहतरीन आईएएस के अनुभव का फायदा जनहित में नही ले पाई।