ममता बनर्जी के छोटे भाई का कोरोना से निधन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई का निधन हो गया है। शनिवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से ममता बनर्जी के छोटे भाई का निधन हो गया है।
कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के चेयरमैन डॉ. आलोक रॉय ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह असीम बनर्जी ने आखिरी सांस ली।
पारिवारिक सूत्रों की माने तो असीम बनर्जी का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी पिछले एक महीने से कोरोना से संक्रमित थे। उनका इलाज कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में हो रहा था। आज सुबह असीम की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।
बता दें कि देश में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.23 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 3890 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया है।