रायपुर। कोरोना लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने सोमवार से एप के जरिए शराब की होम डिलीवरी शुरू करने की घोषणा तो कर दी। मगर, पिछले दो दिनों से शराब के शौकीन परेशान हैं। दरअसल, स्टेशन रोड, शारदा चौक, खमतराई, शंकरनगर आदि इलाके से आनलाइन आर्डर करने वाले अधिकांश मदिरा प्रेमियों के पास यह मैसेज आ रहा है कि जो पता बताया गया है वह दस से पंद्रह किलोमीटर दूर है इसलिए डिलीवरी निरस्त की जा रही है।
शहर के भीतर शराब की होम डिलीवरी करने से मना करने का आबकारी विभाग का यह बहाना लोगों के गले से नहीं उतर रहा है जबकि जिन जगहों को दस से पंद्रह किलो मीटर दूर बताकर आर्डर निरस्त किए गए है, उसकी दूरी दो से तीन किलो मीटर के भीतर है। आलम यह है कि एडवांस बुकिंग के बाद भी लोगों को शराब नहीं मिल पा रही है, जबकि वभागीय मंत्री कवासी लखमा और अफसरों ने अधिक आर्डर मिलने से क्रैश हो चुके एप को दुरूस्त कर समस्या सुलझा लेने का दावा किया था।
जानकारी के मुताबिक, राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में दो दिनों में मदिरा प्रेमियों द्वारा सात करोड़ रुपए की शराब आर्डर किया गया है पर आर्डर की गई शराब की 50 प्रतिशत भी विभाग डिलीवरी नही करा पाया है। इसके कारण मदिरा प्रेमियों में काफी नाराजगी है। समय पर डिलीवरी नहीं होने से परेशान लोगों को कहना है कि ऑनलाइन पैसे लेने के बाद भी आबकारी विभाग शराब उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।
तीन पहिया वाहन से चौक-चौराहे पर डिलवरी, उमड़े लोग
शराब डिलीवरी के तीसरे दिन बुधवार से आबकारी विभाग के अफसरों ने दोपहिया के स्थान पर तीन पहिया वाहन से शराब की डिलीवरी कराने का दावा किया है। उनका कहना है कि शराब दुकानों से वाहन में शराब का स्टॉक रखकर अब चौक-चौराहों में लोगों को शराब दी जा रही है। शराब आर्डर करने वालों की सूची तैयार की गई है और एक-एक कर उन्हें शराब दी जा रही है। इस तरह से डिलीवरी करने से स्थिति में काफी सुधार आएगा। शराब से भरी तीन पहिया वाहन के रूकते ही सड़क पर मदिरा प्रेमियों की भीड़ उमड़ने के साथ शराब लेने लंबी कतार देखने को मिल रही है।
पैसे कट गए लेकिन नहीं मिली शराब
जानकार सूत्रों ने बताया कि पहले दिन एप और पोर्टल में एक लाख से ज्यादा लोगों ने अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन किया। इसके तुरंत बाद पैसा जमा करने के बाद भी शराब की होम डिलीवरी नहीं हो पाई। लेकिन दूसरे दिन और तीसरे दिन भी व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। एडवांस बुकिंग के बाद भी मदिरा प्रेमी शराब के लिए तरस रहे हैं।
इसकी के साथ नई बुकिंग के आर्डर भी अटक गए हैं। सवा करोड़ की शराब डिलीवरी सिस्टम में जाम हो गया है। बुधवार को चार हजार लोगों ने शराब का ऑर्डर किया, लेकिन लोगों के खाते से पैसे काटने के बाद भी डिलीवरी नहीं हो पा रही है। स्लो सर्वर सुधरा लेकिन एडवांस डिस्पैच धीमा हो गया है।
विपक्षी साध रहे निशाना
कोरोना संकटकाल में शराब की होम डिलवरी के फैसले को लेकर विपक्ष के नेता सरकार पर निशाना साध रहे है। इंटरनेट मीडिया पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। नेताओं का कहना है कि सरकार जनता पर कार्रवाई करती है अब सरकार पर कार्रवाई की बारी है, आबकारी आयुक्त पर कार्रवाई होना चाहिए। इस मामले को लेकर विभाग के जिम्मेदार अफसर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
काफी हद तक दिक्कतों को दूर कर लिया गया है। दो दिनों के आर्डर की आपूर्ति पूरी कर ली गई। तीसरे दिन के ऑर्डर की आपूर्ति कर रहे हैं। अगर पंद्रह किलोमीटर से अधिक दूरी बताकर ऑर्डर निरस्त करने के मैसेज ग्राहकों को मिल रहे है तो वे एप पर दिए गए हेल्प लाइन नंबर में इसकी शिकायत करें। शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेंगे।
-निरंजन दास, आबकारी आयुक्त