युवा मोर्चा नेता साहिल भाभा ने की मुस्लिम समाज के भाई बहनों से इस बार ईद सादगी से मनाने की अपील
बिलासपुर:- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के साहिल भाभा ने बिलासपुर में लॉक डाउन के कारण मुस्लिम समाज के भाई बहनों से अपील की है की इस बार की ईद सादगी से मनाएं और अपने घरों में रह कर इबादत करें। उन्होंने कहा के कोरोना संक्रमण के कारण जो गाइडलाइन कलेक्टर द्वारा जारी की गयी है उसका पूरा अमल करें और कोरोना संक्रमण के रोकथाम में सरकार का हाथ बटाए। आज हम सभी को कोरोना से बचने की जरूरत है।लॉक डाउन में हम सभी को धैर्य के साथ रहना है।समाज व शहर को सुरक्षित रखते हुए अपने पूरे परिवार को बचाना है।
“””अपनी सुरक्षा भी एक इबादत है , क्यूँ ना हम इस बार ईद अपनी सुरक्षा से मनाएं “”घर पर रहे सुरक्षित रहें